7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया 3% महंगाई भत्ता

7th Pay Commission Latest News: 7th Pay Commission को लेकर Latest News ये है कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही भविष्य में सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा करने कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि सरकार इस महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा इस महीने के अंत तक करने पर विचार कर रही है।

इसके पहले केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को जनवरी 2023 में 4% बढाया गया था, 4 प्रति शत बढ़ने के बाद अब महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है। वहीं 7th Pay Commission Latest News के अनुसार कर्मचारियों को उम्मीद है की जल्द ही महंगाई भत्ते में 3% और इजाफा किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7th Pay Commission Latest News

DA hike latest news को लेकर जल्द ही बड़ा अपडेट आने वाला है, सरकार 3% से DA को बढ़ा सकती है, जैसा कि विभिन्न मीडिया आउटलेट्स द्वारा बताया जा रहा है। यदि DA hike latest news सत्य होती है, तो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़कर 45% हो जाएगा।

गौरतलब है कि 2006 में, केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों के लिए DA and DR Calculation के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मेथड को संशोधित किया था। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों के लिए सरकार वित्तीय सहायता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Consumer Price Index lates data जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच DA and DR hike को लेकर प्रत्याशा बढ़ गयी है। आपको बता दे जुलाई 2023 में रिटेल इन्फ्लेशन बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गई, जो 15 महीने का हाईएस्ट लेवल है और यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4 प्रतिशत से नीचे रखने के लक्ष्य से भी काफी ज्यादा है। महंगाई से निपटने के लिए केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। वहीं पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) दिया जाता है।

How much salary will increase due to the increase in DA?

यदि DA hike latest news सच साबित होती है और 3% महंगाई भत्ते (डीएसए) की वृद्धि की आधिकारिक घोषणा की जाती है, तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। उदाहरण के लिए यदि एक कर्मचारी वर्तमान में 15,000 रुपये के मूल वेतन के साथ 50,000 रुपये का मासिक वेतन कमा रहा है।

वर्तमान में, उन्हें डीएसए के रूप में 6,300 रुपये मिलते हैं, जो उनके मूल वेतन के 42 प्रतिशत के बराबर है। और जैसा कि महंगाई भत्ता में अनुमानित 3% बढ़ोतरी की बात हो रही है, तो कर्मचारी का डीएसए बढ़कर 6,750 रुपये प्रति माह हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप मासिक वेतन में 450 रुपये की मासिक वृद्धि होगी।

How Is DA Hike Calculated?

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों के लिए DA and DR Calculation औद्योगिक श्रमिकों के लिए latest consumer price index के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जो श्रम ब्यूरो द्वारा मासिक रूप से प्रकाशित किया जाता है। गौरतलब है कि labour bureau श्रम मंत्रालय के दायरे में काम करता है।

जुलाई 2023 में जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 3.3 अंक बढ़कर 139.7 के मूल्य पर पहुंच गया। एक महीने के महंगाई के प्रतिशत के परिवर्तन पर विचार करते समय, सूचकांक में पिछले महीने की तुलना में 2.42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 0.90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी।

इसे भी पढ़े:– 

UPSSSC Recruitment 2023: 3831+ जूनियर क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जल्द अप्लाई करें

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023: 20000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से करें, जानें खास बातें

MPPEB Group 5 Result 2023: एमपीपीईबी व्यापम ग्रुप 5 रिजल्ट, यहां से चेक करे! डायरेक्ट लिंक

45% हो सकता है महंगाई भत्ता

लेबर ब्यूरो के मुताबिक जून 2023 में AICPI-IW बढ़कर 136.4 अंक पर पहुच गया है। इस हिसाब से कुल महंगाई भत्ता 3% से बढ़कर 45% से ज्यादा जा सकता है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 45% तक जा सकता है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक DA and DR hike बढ़ेगा या नही, इसका निर्णय 27 सितंम्बर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हो सकता है।

Leave a Comment