Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Army MES Recruitment 2023 Notification Pdf, Apply Online, Eligibility Criteria, Last Date, Syllabus, etc.: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) ने हाल ही में Army MES Recruitment 2023 की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 41,822 रिक्तियों के लिए ग्रुप सी के पदों पर भर्ती करनी है। इकछुक उम्मीदवार MES की अधिकरिक वेबसाइट www.mes.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 17 जुलाई को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस ने भर्ती के सम्बंध में एक शार्ट नोटिस प्रकाशित की थी।

यह व्यापक लेख भर्ती के सभी प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डालता है। Army MES Recruitment 2023 की श्रृंखला में एक विस्तृत स्पेक्ट्रम शामिल है, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), स्टोरकीपर, मेट, ड्राफ्ट्समैन, पर्यवेक्षक और बैरक और स्टोर अधिकारी पद शामिल हैं।

Army MES Recruitment 2023 Registration Date अभी घोषित नही की गई, सम्भावनाये है कि सेप्टेम्बर माह में तिथियों की घोषणा हो सकती है। Army MES Short Notice में सिर्फ रिक्तियों की घोषणा की गई है, पात्रता मानदंडों, चयन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फी आदि के सम्बंध में नोटिस में कुव्ह भी मेंशन नही किया गया। इस लेख में हम आपको पिछली अधिसूचना के आधार पर Army MES Recruitment 2023 Eligibility Criteria, selection process, application fee आदि के बारे में सूचित करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े :– 

UIIC Recruitment 2023 Notification Out, Apply Online for 100 AO Posts

Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 – राजस्थान फ्री मोबाइल योजना

SSC JHT Notification 2023 Out, Apply Online for 307 PostsPM Kisan 15th Installment Date 2023 | Check Beneficiary List Free

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: इस दिन जारी होगा एसएससी टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

SSC MTS Result 2023 Out: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 3015 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

Army MES Recruitment 2023 – Overview

RecruitmentArmy MES Recruitment 2023
Recruiting AuthorityMilitary Engineering Service (MES)
PostsGroup C
Total Vacancies41,822
Job LocationAcross India
Application Start DateWill be announced soon.
Application Last DateWill be announced soon.
Application ModeOnline
Article CategoryRecruitment
Army MES Official WebsiteClick Here

Army MES Recruitment 2023 Notification

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस ने ग्रुप सी के पदों के लिए कुल 41,822 रिक्तियों की घोषणा की है। Army MES Recruitment 2023 के किये आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारो का 10वी, 12वी या इसके समकक्ष एग्जाम पास होना चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस विशिष्ट पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। Army MES भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में कई स्टेज शामिल है जिसमे लिखित परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है। सफल उम्मीदवारो की भारत के विभिन्न कोनो में पोस्टिंग की जाएगी।

Army MES Recruitment 2023 Eligibility Criteria

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारो को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे Army MES Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करते है। Army MES Recruitment 2023 Eligibility Criteria अधिकरिक अधिसूचना में डिटेल में मेंशन होगा, उसके अलावा आपकी सहायता के लिए हमने पात्रता मानदंडों को नीचे मेंशन किया है-

Educational Qualification

Army MES Bharti 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यताएं विशिष्ट पदों के आधार पर भिन्न होती हैं। उम्मीदवारो के पास 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। या फिर किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्डों या विश्वविद्यालयों से समकक्ष परीक्षाओं को पूरा करना होगा।

Age Limit

Army MES Bharti 2023 के लिए निर्धारित आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। हालाँकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को प्रासंगिक सरकारी नियमों और विनियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

AgeYears
Minimum Age Limit18 Years
Maximum Age Limit25 Years

Vacancy Details

जो भी इकछुक उम्मीदवार Army MES के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है, वे Army MES Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस ग्रुप सी के पदों के लिए विभिन्न रिक्तियों पर भर्तियां करने वाला है। MES ने कुल 41,822 रिक्तियां निकाली है, जिसमे मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टोरकीपर,ड्राफ्ट्समैन आदि शामिल है।

Post NameNo. of Post
Mate27,920
Multi Tasking Staff (MTS)11,316
Storekeeper1,026
Draughtsman944
Architect Cadre (Group A)44
Barrack & Store Officer120
Supervisor (Barrack & Store)534
Total Post41,822

Army MES Bharti 2023 Notification

  • आर्मी MES भर्ती 2023 के लिए अधिकरिक अधिसूचना अभी प्रकाशित नही की गई।
  • Army MES शार्ट नोटिस रेलीस कर दिया गया है, जबकि डिटेल नोटिफिकेशन सेप्टेम्बर महीने में रिलीस हो सकता है।
  • उम्मीदवारो को Army MES Application form रेलीस होने के बाद अधिकरिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
  • जब Army MES application form रिलीस हो जाएगा, तो उम्मीदवार Army MES भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Application Fee

Army MES भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा। Army MES Recruitment 2023 के लिए एप्लीकेशन फी को नीचे मेंशन किया गया है। हालांकि यह एप्लीकेशन फी पिछली नोटिफिकेशन के आधार पर है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवेज़ के माध्यम से एप्लीकेशन फी जमा कर सकते है-

Category Application Fee 
Unreserved Rs 100
Reserved NIL

Important Dates (Army MES Recruitment 2023 Last Date)

EventDates
MES Recruitment 2023 Notification Release Date17th July 2023
Apply Online StartsTo Be Notified
MES Recruitment 2023 Last DateTo Be Notified
Application Correction DatesTo Be Notified
MES Exam Date 2023To Be Notified

Army MES Recruitment 2023 Apply Online

Army Mes भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) की अधिकरिक वेबसाइट विजिट करें।
  • अब होमपेज पर Online Recruitment Portal पर क्लिक करे।
  • आर्मी MES भर्ती 2023 अधिसूचना डाउनलोड करे और पढ़कर ये सुनिश्चित करे कि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते है।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करें, जिसमे नाम,पता, शैक्षणिक जानकारी आदि शामिल है।
  • MES भर्ती के आवेदन के लिए दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गटेवेस के माध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान करे (यदि आवश्यक हो तो)
  • एप्लीकेशन फॉर्म और अपलोड किए गए दस्तावेजों को डबल चेक करें।
  • अब अन्त मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे और भविस्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर ले।

Selection Process

Army Military Engineering Service Selection Process 2023 में उम्मीदवारो का मूल्यांकन करने के लिए कई चरण शामिल है। जो उम्मीदवार इन सभी चरणों को पूरा करेंगे वही MES के पदों पर चयनित होंगे। MES भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में कुल 4 चरण शामिल है, जो कि निम्नलिखित है-

  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- उम्मीदवारो की पात्रता और उनके दस्तावेजों की ऑथेंटिसिटी सुनिश्चित करने के लिए, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा।
  • लिखित परीक्षा:- सम्बंधित पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारो के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • मेडिकल टेस्ट:- लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारो को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इस टेस्ट से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार सम्बंधित पड़ के लिए स्वस्थ्य मानकों को पूरा करते है।
  • इंटरव्यू:- भूमिका के लिए उम्मीदवारो की उपयुक्तता, दृष्टिकोण और अन्य पारस्परिक गुणों का आकलन करने के लिए पिछले चरणों से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाता है।

Exam Pattern

एमईएस परीक्षा 2023 को चार अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है:- जिसमे जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और सामान्य अंग्रेजी, संख्यात्मक योग्यता और कुछ स्पेशलाइज्ड विषय शामिल है। पहले तीन खंडों में से प्रत्येक को 25 अंकों का वेटेज दिया गया है, जबकि विशिष्ट विषय अनुभाग को 50 अंकों का वेटेज दिया गया है।

SubjectMarks
General Intelligence & Reasoning25
General Awareness and General English25
Numerical Aptitude25
Specialized Topic50
Total125

Important Links

Army MES Recruitment 2023 Notification 2023 PDFClick Here (Available Soon)
Army MES Recruitment 2023 Apply OnlineClick Here (Available Soon)
Official WebsiteClick Here
Our HomepageClick Here

Conclusion

Army MES भर्ती 2023 के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस ने हाल ही एक शार्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में MES ने ग्रुप सी के पदों पर 41,822 रिक्तियों के लिए घोषणा की है। MES ने अभी आवेदन तारीखों की घोषणा नही की है और न ही रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय किया गया है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को 100 रुपये एप्लीकेशन फी जमा करनी होगी। उम्मीदवारो की आयु 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा और एप्लीकेशन फी दोनों में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा।

FAQs

क्या Army MES भर्ती 2023के लिए नोटिफिकेशन रिलीस हो गयी?

नही, अभी आर्मी MES भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी नही की गई, सेप्टेम्बर माह में अधिसूचना के जारी होने की संभावना है।

आर्मी MES भर्ती 2023 के लिए अवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या है?

आर्मी MES भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारो की ऊपरी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

MES भर्ती 2023 के लिए कितनी रिक्तियां उपलब्ध है?

MES भर्ती 2023 के लिए ग्रुप सी के पदों के लिए कुल 41,822 रिक्तियां उपलब्ध है। इन पदों में स्टेनो, प्यून, चौकीदार,सफाईवाला,कैनेमान, Mate आदि शामिल है।

MES भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

MES भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारो का 10वी और 12वी पास होना आवश्यक है।

Leave a Comment