CG Apex Bank Recruitment 2023: 398+ पदों पर ग्रेजुएट पास के लिए सहकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

CG Apex Bank Recruitment 2023. छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड (सीजी एपेक्स बैंक) ने हाल ही में CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। CG Apex Bank Recruitment 2023 का लक्ष्य सहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक, कार्यालय सहायक और समिति प्रबंधक सहित विभिन्न पदों पर 398 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति करना है।

यह अवसर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में रहने वाले बैंकिंग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए उपलब्ध है, जो आधिकारिक वेबसाइट www.cgapexbank.com के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CG Apex Bank Recruitment 2023 Registration Link 7 सितंबर, 2023 को सक्रिय किया था। आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 25 सितंबर, 2023 है। CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Apex Bank Bharti 2023 आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे CG Apex Bank Vacancy 2023 के पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है। इस आर्टिकल में हम आपको CG Apex Bank Recruitment 2023 Eligibility Criteria, Selection Process, Exam Pattern, Educational Qualifications आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

इसे भी पढ़े:– 

UP Police Constable Bharti 2023: कॉन्स्टेबल के 52699+ पदों पर शुरू होगी बंपर भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

Railway TTE Bharti 2023: 11500+ पदों पर शुरू होगी बंपर भर्ती, 12 वीं भी कर सकते आवेदन, पढ़ें पूरी खबर

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: इस दिन जारी होगा एसएससी टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

SSC MTS Result 2023 Out: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 3015 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

CG Apex Bank Recruitment 2023 – Overview

RecruitmentCG Apex Bharti 2023
Recruiting AuthorityChhattisgarh State Cooperative Bank Limited
Exam LevelState
Job LocationChhattisgarh
Postsसहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक, कार्यालय सहायक और समिति प्रबंधक
Application Start date07/09/2023
Application Last date25/09/2023
Application ModeOnline
Article categoryRecruitment
CG Apex Official WebsiteArticle Category

CG Apex Bank Bharti 2023

छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड ने हाल ही में अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.cgapexbank.com पर CG Apex Bank Notification 2023 जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार कुल 398 रिक्तियों के लिए सहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक, कार्यालय सहायक और समिति प्रबंधक समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

CG Apex Bank Bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितम्बर से शुरू है,वहीं आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 25 सितम्बर 2023 है। छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड (सीजी एपेक्स बैंक) ने छत्तीसगढ़ के छह जिला बैंकों की रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है।

CG Apex Bank Recruitment 2023 Registration Link

छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड (सीजी एपेक्स बैंक) ने छत्तीसगढ़ के छह जिला बैंकों में सहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक, कार्यालय सहायक और समिति प्रबंधक की 398 रिक्तियों को भरने के लिए CG Apex Bank Notification प्रकाशित की है।

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए 7 सितम्बर को CG Apex Bank Recruitment 2023 Registration Link सक्रिय कर दिया है। CG Apex Bank Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.cgapexbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा CG Apex Bank Recruitment 2023 Registration Link इस आर्टिकल के लिंक सेक्शन में भी उपलब्ध कराया गया।

CG Apex Bank Recruitment 2023 Eligibility Criteria

CG Apex Bank Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CG Apex Bank Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करना होगा। आवेदन करने से पहले आपको आवश्यक पात्रता मानदण्डों को पूरा करना होगा, जिसे निम्नलिखित मेंशन किया गया है:-

Educational Qualifications

पदयोग्यता
CG Apex Bank कार्यालय सहायककिसी भी केटेगरी में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर या इसके समकक्ष डिग्री
कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज
CG Apex Bank समिति प्रबंधककिसी भी केटेगरी में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर या इसके समकक्ष डिग्री
CG Apex Bank सामान्य सहायककिसी भी केटेगरी में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर या इसके समकक्ष डिग्री
कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज
CG Apex Bank सहायक प्रबंधककिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री। या उसके समकक्ष।

Age Limit

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।

Minimum Age18 Years
Maximum Age35 Years

Vacancy Details

PostVacancy
CG Apex Bank Office Assistant17
CG Apex Bank Committee Manager260
CG Apex Bank General Assistant98
CG Apex Bank Assistant Manager23
Total398

Application Fee

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से किसी तरह का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।

Important Dates

EventDate
CG Apex Notification Release Date07/09/2023
Application Start Date07/09/2023
Application Last Date25/09/2023
Exam dateTo Be Announced

Salary

PostsEducational Qualification
Office Assistant (कार्यालय सहायक)Rs. 28700/- to Rs. 91300/-
Assistant Manager- Field Officer (सहायक प्रबंधक- क्षेत्र अधिकारी)Rs. 25300/- to Rs. 80500/-
General Assistant (सामान्य सहायक)Rs. 22400/- to Rs. 71200/-
Committee Manager- New Cadre (समिति प्रबंधक- नवीन संवर्ग)Rs. 19500/- to Rs. 62000/-

Apply Online for CG Apex Bank Recruitment 2023

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करनेक लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करें।
  • अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको Apex Bank and District Central Copperative bank recruitmentके लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अधिसूचना डाउनलोड करे और आवेदन करने के लिए आवश्यक इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे आना है और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएंगे।
  • लॉगिन क्रेडेंटिअल्स का उपयोग करके लॉगिन करे या न्यू रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऍप्लिकेटजों फॉर्म मे सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजो,सिग्नेचर etc. की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को रेचेक करें और सबमिट कर दे।
  • भविस्य के संदर्भ के लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर सकते है।

Selection Process

  • लिखित परीक्षा:- सीजी एपेक्स बैंक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है। यह परीक्षा उन पदों से संबंधित विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता का मूल्यांकन करती है जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ी भाषा (कुछ पदों के लिए), सहकारी अधिनियम और बैंकिंग, सामान्य ज्ञान, मैथमेटिक्स आदि टॉपिक्स शामिल है।
  • इंटरव्यू:- सहायक प्रबंधक और सामान्य सहायक सहित अधिकांश पदों के लिए, दूसरे चरण में इंटरव्यू शामिल होता है। इस चरण के दौरान, उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके कम्युनिकेशन स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स के आधर पर किया जाता है।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- चयन प्रक्रिया का फाइनल स्टेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन है। इस चरण में उम्मीदवारों के द्वारा प्रदान की जानकरी और दस्तावेजो को वेरीफाई किया जाता है।

Office Assistant Exam Pattern

SectionSubjectMarksNo. of Questions
IGeneral Knowledge of Chhattisgarh1010
Knowledge of the Chhattisgarhi Language1010
IICooperative Act and Banking related2525
General Knowledge1010
Mathematical & Reasoning Ability1010
Hindi Language1010
English Language1010
Computer Knowledge1515
Total100100

Important Links

CG Apex Official NotificationClick Here
Newspaper CuttingClick Here
CG Apex Recruitment Online Registration LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

छत्तीसगढ़ सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड ने हाल ही में 7 सितम्बर को CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अधिसूचना के अनुसार सहायक प्रबंधक, सामान्य सहायक, कार्यालय सहायक और समिति प्रबंधक सहित विभिन्न पदों पर 398 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

आवेदन प्रक्रिया 7 सितम्बर से ओपन है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितम्बर 2023 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिये किया जाता है। CG Apex Bank Recruitment 2023 के आवेदन करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है

FAQs

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

CG Apex Bank Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितम्बर 2023 है।

CG Apex बैंक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है, या इस इस आर्टिकल में दिए गए CG Apex direct registrtaion link पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है।

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कितनी ऐज होनी चाहिए?

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35वर्ष के बीच होनी चाहिए।

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

CG Apex Bank Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिये किया जाता है।

Leave a Comment