Indian Army MES Recruitment 2023: इंडियन आर्मी MES में 41822 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं/ग्रेजुएट पास कर सकेंगे आवेदन

Indian Army MES Recruitment 2023, 41,822 पदों पर भर्ती का notification हुआ जारी । यह notification 17 July, 2023 को www.mes.gov.in पर जारी की गई। Army MES Recruitment 2023 से जुड़ी सभी जानकारी, eligibility criteria, important dates, selection process के लिए आगे पढ़ें । 

इसे भी पढ़े:– 

Nipah Virus in India: कोरोना की तरह तेज़ी से फैल रहा ये वायरस, इस राज्य में लॉकडाउन जैसे हालात, इतनी मौतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Channel Kaise Banaye: व्हाट्सएप में आया टेलीग्राम वाला फीचर, सीधे सेलिब्रिटी से कर सकेंगे बात!

Indian Army MES Recruitment 2023 – OVERVIEW 

Department INDIAN ARMY MES 
PostMilitary Engineering services (group C)
Vacancies 41,822
Application formOnline
Websitewww.mes.gov.in 
Age limit 18-30 (general)
Qualification required 10th Board / 12th Intermediate (post के आधार पर)
Authority INDIAN ARMY
ArticleIndian Army MES Recruitment 2023
CategoryCentral Government recruitment 

Indian MES Recruitment 2023 Notification Out

 Army MES Bharti 2023 details: Military Engineering Services (MES) के द्वारा Army MES bharti 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल यह भर्तियां 41,822 पोस्ट पर होंगी, जो की Military Engineering Services (MES) के ग्रुप C के अलग अलग पदों के लिए है।

इच्छुक विद्यार्थियों को यह बता दें की Army MES Recruitment 2023 Registration Dates जल्द ही MES की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट,फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।

इसके बाद चयनित विद्यार्थियों की Document verification (screening) होगी । Army MES Recruitment 2023 के आयु पात्रता मापदंड, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन की फीस एवं अन्य जानकारियां नीचे उपलब्ध है। 

Indian Army MES Recruitment 2023 eligibility criteria

  • अभ्यर्थियों का 10वीं या 12वीं पास (पोस्ट के अनुसार निर्धारित) किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से होना अति आवश्यक है।
  • अभ्यर्थियों का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक है।
  •  उम्र सीमा, 18 से 30 वर्ष की आयु तक के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army MES Recruitment 2023 important dates

Army MES Notification Release Date17th July 2023
Online application process to begin from to be notified
Online application closing date to be notified

Indian Army MES Bharti 2023 vacancy details

PostsVacancy 
Architect cadre (group A )44
Barrack and store officer120
Supervisor barrack and store534
Draughtsman 944
Storekeeper 1026
Multitasking staff 11,316
Mate27,920
Total41,822

Indian Army MES Recruitment 2023 selection process

Indian Army MES Vacancy 2023 मैं चयनित होने के मुख्य पड़ाव हैं – 

  • लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी से जनरल इंटेलिजेंस , रीजनिंग, एप्टीट्यूड इत्यादि भाषाओं से सवाल पूछे जाएंगे
  • Physical standard test- लिखित परिक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी इसमें शामिल किए जायेंगें । Physical standard test mein अभ्यर्थियों के शारीरिक फिटनेस जैसे की ऊंचाई छाती का आकार और वजन को मापा जाएगा।
  • Physical efficiency test – लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपके शारीरिक स्वास्थ्य का निरीक्षण अलग अलग आयोजनों के माध्यम से  किया जाएगा
  • मेडिकल परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यपन 

Required Documents

Indian Army MES Vacancy 2023 के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने साथ रखना अति आवश्यक है

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • फोटोग्राफ सिग्नेचर 
  • भर्ती अधिसूचना में मांगे गए सभी सर्टिफिकेट 

Important links

Indian army MES recruitment 2023 notificationClick Here
Indian army MES official websiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Indian army MES recruitment 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  •  Indian Army Military Engineering services की official website पर जाएं।
  • Army recruitment portal पर क्लिक करें
  • Army MES Recruitment  2023 सर्च करें।
  • आपके सामने MES Recruitment का फॉर्म खुल जायेगा। 
  • सभी जरूरी सूचना देकर आवेदन फॉर्म को भरे। 
  • जरूरी दस्तावेज submit करें। 
  • Photograph अपलोड करें।
  • Signature अपलोड करें। 
  • Application fees जमा कर के आवेदन के प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • Registration नंबर नोट कर लें। 

इसे भी पढ़े:– 

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के पास फॉरेस्ट गार्ड बनने का मौका, होने जा रही बंपर भर्ती!

SSC Exam Calendar PDF 2023-24: एसएससी ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर

Conclusion

Indian army MES Bharti 2023 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमाओं, शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक स्थायित्व मानकों जैसे कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है। चयन प्रक्रिया आमतौर पर लिखित परीक्षा से शुरू होती है जिसका उद्देश्य उम्मीदवार के ज्ञान और योग्यता का मूल्यांकन करना होता है।

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, वे आगे के चरण में बढ़ते हैं, जिसमें शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं। भर्ती सूचनाएँ नियमित रूप से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी की जाती हैं। 

FAQsIndian Army MES Recruitment 2023

क्या Indian army MES Bharti 2023 का notification जारी हुआ है?

हां, आप यह notification article में दी गई वेबसाइट की लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं। 

कितने पदों पर वेकैंसी जारी हुई है? 

कुल मिलाकर Indian army MES recruitment 2023 में 41,822 ग्रुप c एवं ग्रुप बी की वेकैंसी निकाली गई है।

ऑनलाइन आवेदन कहां से करें? 

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई लिंक नही जारी की गई है। जारी होने पर, यह लिंक Indian army MES recruitment 2023 के वेबसाईट पर मिलेगी। 

Army MES Vacancy 2023 Application Fee

वर्ग के अनुसार ₹100 जनरल वर्ग वालों के लिए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन आने पर हमारे वेबसाइट पर मिलेगी। 

Leave a Comment