Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में 350 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास अभी आवेदन करें!

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Notiication Pdf, Apply Online Through Official Website, Last Date, Syllabus, etc.: भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने नाविक और यांत्रिक पदों के लिए Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती भारतीय पुरुषों को देश के सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण शाखा मेसे एक, इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है।

Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए उपलब्ध पदों में नाविक (सामान्य ड्यूटी और घरेलू शाखा) और यांत्रिक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) शाखाएं शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार Indian Coast Guard Recruitment 2023 में रुचि रखता है, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www. Indiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकता है।

आवेदन प्रक्रिया 8 सितम्बर से शुरू हो रही है, उसके पश्चात Indian Coast Guard Recruitment 2023 Registration link 22 सितम्बर तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए , की वे Indian Coast Guard Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करते है। इस लेख में हम आपको Indian Coast Guard Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकरी विस्तार से बताने वाले है। जिसमे पात्रता मानदण्ड, आयु सीमा,शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:– 

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: इस दिन जारी होगा एसएससी टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

SSC MTS Result 2023 Out: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 3015 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

Central Railway Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में 2709 पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, आवेदन शुरू!

CTET Answer Key 2023: ये रहा सीटेट आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका, जल्द होगी जारी

Indian Coast Guard Recruitment 2023 – Overview

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने 2023 के लिए ICG नाविक GD अधिसूचना पीडीएफ जारी की है, जिसमें नाविक (सामान्य ड्यूटी और घरेलू शाखा) और यांत्रिक के 350 खाली पदों की घोषणा हुई है। हमने नीचे विस्तृत जानकरी दी हैं, जिनका उपयोग करके आप इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 @ joinindiancoastguard.cdac.in के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं।

RecruitmentIndian Post Guard Vacancy 2023
Recruiting AuthorityIndian Coast Guard (ICG)
PostsNavik (General Duty & Domestic Branch)Yantrik (Mechanical, Electrical & Electronics)
Total Vacancies350
Exam LevelNational
TrainingApril 2024/ May 2024
EssentialOnly Indian Male Citizens
Application Start Date08/09/2023
Application Last date22/09/2023
Application ModeOnline
Article CategoryRecruitment
ICG Official Websitehttps://joinindiancoastguard.cdac.in/

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Registration Link

इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा आयोजित इस भर्ती अभियान के जरिये 350 नाविक और यंत्रिको को भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए, पात्र उम्मीदवार 8 सितंबर से 22 सितंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट www. Indiancoastguard.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय तट रक्षक के भीतर नाविक और यांत्रिक पदों पर काम करने का मौका मिलेगा। Indian Coast Guard Recruitment 2023 Registration Link आपको इस लेख के लिंक सेक्शन में मिल जाएगा। इसके आलाव आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन लिंक पा सकते है।

Indian Coast Guard Vacancy 2023

भारतीय तट रक्षक में यांत्रिक और नाविक के पदों के लिए कुल 350 रिक्तियां उपलब्ध हैं। जानकारी के लिए बता दे कुल 350 रिक्तियों में से 260 नाविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए, 30 नाविक (घरेलू शाखा) के लिए और शेष 60 यांत्रिक पदों के लिए उपलब्ध हैं। इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को भारत के किसी भी समुंद्री तट पर काम करने के लिए पोस्ट किया जा सकता है, इसके साथ वेतन उनके पद के आधार पर दिया जाएगा।

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Eligibility Criteria

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको पात्रता मानदण्डों को पूरा करना होगा। पात्रता मानदण्डों में शैक्षिणिक योग्यता,आयु सीमा, फिजिकल फिटनेस आदि शामिल है।

Educational Qualification

पद (Posts)शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
नाविक (घरेलू शाखा)उम्मीदवार कॉउन्सिल ऑफ बोर्ड्स फ़ॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) से मान्य विद्यालय से 10 वीं पास होना चाहिए.
नाविक (सामान्य ड्यूटी)उम्मीदवार कॉउन्सिल ऑफ बोर्ड्स फ़ॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) से मान्य विद्यालय से 10+2 पास होना चाहिए, जिसमें गणित और भौतिकी शामिल हो.
यंत्रीकउम्मीदवार कॉउन्सिल ऑफ बोर्ड्स फ़ॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) से मान्य विद्यालय से 10 वीं पास होना चाहिए,और इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन (रेडियो/ पावर) इंजीनियरिंग में 03 या 04 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।या इसके अलावा अभ्यर्थियों को काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में 02 या 03 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा होना चाहिए।

Age Limit

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिये पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जो कि इस प्रकार है-

Age Relaxation

CategoryRelaxation
SC/ ST5 Years
OBC (NCL)3 Years

Indian Coast Guard Category-wise Vacancy Details

यांत्रिक और नाविक भूमिकाओं के लिए ICG ने हाल ही में नोटिफिकेशन प्रकशित किया है। इसके तहत 350 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए श्रेणी-वॉर रिक्ति विवरण निम्नलिखित है।

PostUR(GEN)EWSOBCSTSCTotal
Navik (General Duty)10427523542260
Navik (Domestic Branch)120309020430
Yantrik (Mechanical)100604010425
Yantrik (Electrical)080304020320
Yantrik (Electronics)060105010215

Post-Wise Vacancy Details

Post NameIndian Coast Guard Vacancy 2023
Navik GD (General Duty)260 Posts
Navik DB (Domestic Branch)30 Posts
Yantrik (Mechanical)25 Posts
Yantrik (Electrical)20 Posts
Yantrik (Electronics)15 Posts
Total350 Posts

Important Dates

Important Dates
EventsDates
Application tart Date08/09/2023
Application Last Date22/09/2023
Application start Date
Stage-1Mid/End Dec 2023
Stage-2Mid/ End Jan 2024
Stage-3Tentative Exam Date

Application Fee

Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए एप्लीकेशन फी जमा करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा। आवेदक नेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड आदि के जरिये एप्लीकेशन फी का भुगतान कर सकते है।

CategoryApplication Fee
GeneralRs 300/-
OBCRs 300/-
SCRs 300/-
STRs 300/-
EWSRs 300/-
PwDRs 300/-

Indian Coast Guard Annual Salary

NavikINR 2,60,400
Assistant CommandantINR 6,84,000
YantrikINR 3,50,400

Apply Online for Indian Coast Guard Recruitment 2023

Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए Registration link को अभी एक्टिवेट नही किया गया। रजिस्ट्रेशन लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए Online apply कर सकते है:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना हीग, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर दो ऑप्शन होंगे, join ICG as Enrolled Personnel (CGEPT) के लिंक पर क्लिक करे।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़े और ये सुनिश्चित करे कि आप Indian Coast Guard bharti 2023 के लिए पात्र है।
  • ऑनलाइन अप्लाई के बटन पर क्लिक करके सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करें, जैसे नाम, नम्बर, पता आदि।
  • आवश्यक दस्तावेजो,सिग्नेचर और रीसेंट फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • यदि आवश्यक हो तो ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के जरिये एप्लीकेशन फी का भुगतान करे।
  • सबमिट करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को चेक करे।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे और भविस्य के संदर्भ के लिए उसका स्क्रीनशॉट ले सकते है।

Selection Process

2023 के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड नविक जीडी चयन प्रक्रिया में चार महत्वपूर्ण चरण शामिल हैं जिन्हें उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा, जिसे नीचे मेंशन किया गया है-

लिखित परीक्षा:- आवेदकों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी जो भूमिका से संबंधित विभिन्न विषयों को कवर करते हुए उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता का आकलन करती है।

Physical Fitness Test (PFT):- उम्मीदवारों को पीएफटी में बेहतर परफॉर्म करना होगा, जो उनके शारीरिक सहनशक्ति और फिटनेस लेवल का मूल्यांकन करता है। इस परीक्षण में दौड़ना, पुश-अप्स और सिट-अप्स जैसी शारीरिक गतिविधियाँ शामिल होती हैं।

मेडिकल टेस्ट:- मेडिकल टेस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए होता है कि उम्मीदवार आवश्यक स्वास्थ्य मानकों को पूरा करते हैं। इस टेस्ट में उम्मीदवारों के चयन के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, दृष्टि और अन्य चिकित्सा मानदंडों का आकलन किया जाता है कि उम्मीदवार कोस्ट गार्ड के पद पर काम करने के लिए उपयुक्त है

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- पिछले सभी चरणों को पास करने के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों के शैक्षिक और व्यक्तिगत दस्तावेजों की प्रामाणिकता को चेक करना होता है। और यह सुनिश्चित करना है कि वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और उन्होंने चयन प्रक्रिया के दौरान सटीक जानकारी प्रदान की है।

Exam Pattern

SectionSubjectTotal no. of QuestionsMaximum MarksDuration
Section IMaths, Science, English, Reasoning, GK606045 Minutes
Section IIMaths, Physics505030 Minutes
Section IIIElectrical Engineering505030 Minutes
Section IVElectronics Engineering505030 Minutes
Section VMechanical Engineering505030 Minutes

Important Links

Indian Coast Guard NotificationClick Here
Online Apply linkClick Here
Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

भारतीय तट रक्षक ने हाल ही में इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए बैच 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत नाविक व यांत्रिक पदों के लिए 350 रिक्तियो को भरा जाएगा। आप Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए 8 सितम्बर से 22 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि यदि आप आरक्षित वर्ग से आते है तो आपको आयु सीमा में छूट दी जाएगी। प्रत्येक केटेगरी के लिए एप्लीकेशन फी 300₹ निर्धारित है।आप इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Indiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिगिकाशन के जरिये किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक और नाविक के पदों पर काम करने का मौका मिलेगा।

FAQs

Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

Indian Coast Guard Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितम्बर 2023 है।

Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए एग्जाम कब होंगे?

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए परीक्षाएं तीन चरणों मे होगी। स्टेज-1 परीक्षा दिसंबर के अंत तक, स्टेज-2 परीक्षा जनवरी 2024 के अंत तक और स्टेज-3 परीक्षा अप्रैल/मई 2024 में कंडक्ट कराई जाएगी।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष तक होनी चाहिए।

Leave a Comment