ITR Refund Status: लगभग सभी सरकारी कर्मचारी व देश के अन्य नागरिक जिनकी आय एक निश्चित सीमा से ज्यादा है, उन्हें अपनी इनकम पर टैक्स देना होता है, जिसे हम इनकम टैक्स कहते है। ये एक तरह का डायरेक्ट टैक्स होता है, जिसे नागरिक सीधे सरकार को पे करते है। हर साल करोड़ो लोग Online ITR File करते है।
यदि आप सरकार को income tax देते है तो निश्चित ही आपको ITR File करने की जरूरत पड़ती होगी। ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने पहली बार ITR फ़ाइल किया हो, ऐसे में उन्हें ITR Refund Status check करने और इससे सम्बन्धित और भी प्रोसेस के बारे में जानकारी नही होती।
यदि आप income tax payer हसि तो आपको ITR Refund Status check करना आना चाहिए। यदि आप अपना ITR Refund Status Check करने का सोच रहे है और आपको नही पता कि ITR Refund Status kaise check kare, तो परेशान न होइए इस आर्टिकल में हम आपको ITR Refund Status Check करने की चरणबद्ध प्रक्रिया डिटेल में बताने वाले है।
इसे भी पढ़े:–
Rajasthan Roadways Recruitment 2023: राजस्थान रोडवेज में 5200 पदों पर होगी भर्ती
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: स्टॉफ नर्स के 2240 पदों पर सरकार ने निकाली बम्पर भर्तियां
What is Income Tax (Income Tax Kya Hai)?
इनकम टैक्स एक तरह का डायरेक्ट टैक्स है, जो सरकार द्वारा हमारी सालाना आय पर लिया जाता है। यदि ITR full form in Hindi की बात करे तो, इसकी फुल फॉर्म Income Tax Return होती है। ITR एक तरह का फॉर्म होता है, इसमे आपकी आय से सम्बंधित सभी जानकारी दर्ज होती है। आप साल में कितनी कमाई करते है ITR फॉर्म में यही भरना होता है।
हर व्यक्ति के लिए इनकम टैक्स भिन्न होता है, ये उनके आय पर डिपेंड करता है। लेकिन जिन लोगों की आय एक निश्चित सीमा से कम होती है उन्हें किसी तरह का इनकम टैक्स भरने की जरूरत नही है। इनकम टैक्स के कई प्रकार है जैसे- इनकम टैक्स रिटर्न ब्याज, पूँजीगत बेनिफिट, बिजनेस में बेनिफिट, इनकम सैलरी आदि
घर बैठे ITR Refund Status kaise check kare.
आज के डिजिटल युग में, घर बैठे अपने ITR Check (आईटीआर) Refund Status Check करना एक परेशानी मुक्त और बेहद सुविधाजनक प्रक्रिया बन गई है। यदि आप ये जानना चाहते है कि घर बैठे ITR Status kaise check kare ? तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे, इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे ITR Refund Status Check करने के कई तरीके बताने वाले है।
अब आपको ITR Refund Status Check करने के लिए बैंकों या कार्यालयों के धक्के खाने की जरूरत नही है, अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे ITR Refund Status Check करना सीख जाएंगे।
Income Tax e filling portal से ITR Refund Status Kaise check kare?
Income Tax e filling portal के माध्यम से आप घर बैठे Income Tax Refund Status check कर सकते है, उसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई फिलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर विजिट करना होगा।
- अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद लॉगिन कर लेना होगा।
- लॉगिन करते ही आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- यहां डैशबोर्ड पर आपको View returns/ forms का ऑप्शन दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करे।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा,यहां पर आपको select an option के सामने dropdown menu में इनकम टैक्स रिटर्न का ऑप्शन दिखेगा।इसपर क्लिक करे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।
- अब अगले लगे पर आपको इनकम टैक्स असेसमेंट ईयर को जानने के लिए एकनॉलेजमैंट नम्बर पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर income tax refund status डिस्प्ले हो जाएगा।
NSDL se Income Tax Refund Status kaise check kare
यदि आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना ITR Refund Status चेक करना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- NSDL से रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- अब आपको Refund Status के किंक ओर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहां पैन कार्ड, असेसमेंट ईयर और कैप्चा कोड दर्ज करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही आपका रिफंड स्टेटस स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- रिफंड स्टेटस चेक करने का ये सबसे आसान तरीका माना जाता है।
मेरा इनकम टैक्स रिफंड नही हुआ ?
यदि किसी कारणवश आपका इनकम टैक्स रिफंड नही हुआ तो इस स्थिति में आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आपको उपरोक्त दिए गए तरीको से अपने Income Tax Refund का status चेक करना है।
- यदि आपका रिफण्ड स्टेटस ये शो कर रहा है कि आपका रिफंड प्रोसेस्ड कर दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी आपको रिफण्ड नही मिला तो आप अपने अससेसिंग ऑफिसर से कांटेक्ट कर सकते है। उनकी कांटेक्ट डिटेल्स आपके ITR एकनॉलेजमैंट में अवेलेबल होगी।
- यदि आपकोऑप्न रिफण्ड नही मिला और रिफंड स्टेटस में शो हो रहा है कि रिफंड प्रोसेस हो गया, तो इस स्थिति में आप रिफण्ड पुनः जारी करना का अनुरोध इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है।
- इसके अलावा आप अपने बैंक एकाउंट की समीक्षा कर सकते है और ये सुनिश्चित करे कि ITR से लिंक आपका बैंक एकाउंट सही है।
Important Links
Check refund Status from Income tax e filling website | Click Here |
Check refund status from CDSL website | Click Here |
Visit Our Home Page | Click Here |
Conclusion
हर साल लाखों लोग income tax file करते है लेकिन बहुत से ऐसे नए लोग है, जिन्हें ITR Refund Status check करने की प्रक्रिया नही पता। ऐसे लोगो की सहायता के लिए इस आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे Income Tax Refund Status check करने के बारे में बताया है।
इस आर्टिकल में इनकम टैक्स ई फिलिंग वेबसाइट और CDSL की आधिकारिक वेबसाइट से ITR Refund Status check करने के बारे में बताया गया है।
FAQs
Income Tax Refund Status Check karne के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए?
Income Tax Refund Status चेक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
Income Tax Refund Status Kaise check kare ?
इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आप इनकम टैक्स ई फिलिंग वेबसाइट और CDSL का उपयोग कर सकते है, रिफण्ड स्टेटक चेक करने का प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया गया है।