Low CIBIL Score Loan: खराब सिविल स्कोर पर लोन, खराब या क्रेडिट स्कोर के होते हुए भी आप लोन किस प्रकार ले सकते हैं। वर्तमान समय में खराब सिविल स्कोर पर लोन लेना एक नामुमकिन कार्य हो चुका है किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर चेक किया जाता है।
यदि आपका सिविल स्कोर खराब हो तो आपको इमरजेंसी लोन तक नहीं मिल सकती है पर आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप अपने खराब सिविल स्कोर पर भी देश के विभिन्न बैंक से लोन ले पाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको खराब सिविल स्कोर होने के बावजूद लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज एवं विभिन्न प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे।
इसे भी पढ़े:–
Paytm Personal Loan 2023: दो मिनट में 3 लाख लोन 0% Interest पर, बिना डॉक्यूमेंट, बिना गारेंटी
Google Pay Loan 2023: गूगल पे से तुरंत मिलेगा 5 मिनट में 10 लाख तक का पर्सनल लोन, जल्दी करें अप्लाई
Jamin Par Loan Kaise Le 2023? घर बैठे आसानी से जमीन पर लोन कैसे ले!
Low CIBIL Score Loan (खराब सिविल स्कोर पर लोन) – Overviews
Article | खराब सिविल स्कोर पर पर्सनल लोन कैसे लें |
Category | Loan |
Interest rate | 18% से 54% |
Loan type | Personal loan |
खराब सिविल स्कोर पर लोन/ Loan on Bad Cibil Score in Hindi
किसी आम नागरिक को लोन लेने के लिए अपने सिविल स्कोर को 750 से 900 के बीच रखना होता है यदि आपका सिविल स्कोर 300 से 615 के बीच हो तो उसे खराब माना जाएगा और आपको किसी भी बैंक से लोन नहीं मिलेगी।
- समय पर लोन न भरना, आपके सिविल स्कोर खराब होने का सबसे मुख्य कारण आपका समय पर पिछला लोन न भरना होता है।
- क्रेडिट स्कोर के बारे में कैसे पता चलता है? ज्यादातर लोग किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं और उसे भरने में देरी करते हैं तो वह कंपनी उसे व्यक्ति की फाइनेंस रिपोर्ट को क्रेडिट ब्यूरो को प्रदान कर देती है। कि आपकी यह तमाम जानकारी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में मौजूद होती है जो की लोन देने से पहले बैंक के द्वारा चेक की जाती है।
- आपके क्रेडिट बिल का भुगतान न करना दूसरी सबसे बड़ी वजह होती है आपकी क्रेडिट सिविल स्कोर के खराब होने की। क्रेडिट कार्ड से चीज खरीदना क्रेडिट कार्ड के पैसे को इस्तेमाल करना आजकल एक सामान्य चीज हो गई है, लेकिन यही क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में देरी करने पर आपकी क्रेडिट कार्ड का एक्सपीरियंस स्कोर धीरे-धीरे कम होने लगता है ऐसा करने पर कुछ समय के बाद आपकी क्रेडिट कार्ड को बंद भी कर दिया जा सकता है और आपके ऊपर जो मन भी लग सकता है।
- EMI के भुगतान में देरी, आपकी क्रेडिट स्कोर को खराब करने में कहां भूमिका निभाती है।
- जब लोग अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में बार-बार चेक करते हैं तो उससे भी उनके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ता है।
खराब सिविल स्कोर पर लोन Interest Rate
खराब सिविल स्कोर पर लोन लेने के बाद आपके इंटरेस्ट रेट normal से थोड़ा ज्यादा है। सिविल स्कोर पर लोन लेने पर आपको 18% से 54% तक वार्षिक ब्याज दर्ज करना होता है, इसके साथ-साथ आपको अन्य चार्ज भी देने होते हैं जो की आप जिस प्लेटफार्म पर लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं उसे पर निर्भर करता है।
खराब सिविल स्कोर पर लोन लेने की eligibility criteria –
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए
- आवेदक के पास कोई भी केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड होने अति आवश्यक है।
- आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक निर्धारित आय की स्त्रोत होनी चाहिए/ Fixed source of income.
- आवेदक का मासिक वेतन 15000 से अधिक होना चाहिए।
Required Documents for Loan on Bad Cibil Score
पहचान प्रमाण पत्र: जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट या भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया कोई भी पहचान पत्र |
Address proof |
Income Proof: आपका पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप द्वारा प्रमाणित आपका इनकम प्रूफ |
Photograph |
Signature |
खराब सिविल स्कोर पर आप लोन किस प्रकार ले सकते हैं।
- बैंक से फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लोन ले सकते हैं।
- अपने सोने के आभूषण को गिरवी रखकर भी लोन लिया जा सकता है।
- बैंक से क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया जा सकता है।
- घर, कार, बाइक जैसी निजी संपत्ति को गिरवी रखकर भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Loan on Bad Cibil Score Apps
- Bajaj Finserv
- IDFC bank loan app
- TATA Neu
- L&T finance
- Paysense
- Kredit Bee
इसे भी पढ़े:–
Conclusion
खराब सिविल स्कोर पर लोन लेने के लिए आपका लोन के लिए आवेदन करना मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं। यदि कोई आवेदक चाहे तो 6 महीने के अंदर-अंदर अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को अच्छी करके फिर से बैंक से या किसी भी फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए एप्लीकेशन या व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
इस आर्टिकल में आपके ऊपर कई ऐसे प्लेटफार्म दिए गए हैं जिसमें आप अपने जरूरी दस्तावेज जमा करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें आपकी सिविल स्कोर के ऊपर उठना ध्यान नहीं दिया जाएगा यदि आपके जरूरी दस्तावेज वेरीफाइड हो तो।
FAQs
How to apply for a loan?
You can apply for a loan on the website of the platform you want to apply for.
What score is a Bad Cibil score?
A bad Cibil score is a Cibil score of less than 619.
How to avoid my Cibil score from getting lower?
There are many ways to avoid getting your Cibil score lower.
You can refer to the article for knowing about the details, in the details section.