NABARD Recruitment 2023: नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर निकाली भर्ती

NABARD Recruitment 2023: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने हाल ही में NABARD Grade A Recruitment 2023 के लिए रिक्तियां घोषित की है। इस भर्ती अभियान के तहत NABARD 150 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती करने वाला है। इक्छुक उम्मीदवार जो भी NABARD Assistant Manager Recruitment 2023 में काम करने में रुचि रखते हैं, वे NABARD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। नाबार्ड ग्रेड ए 2023 के लिए पात्रता मानदंड में कृषि में स्नातक की डिग्री या बी.टेक डिग्री रखने वाले आवेदक, आवेदन करने के लिए पात्र है।

NABARD Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया सितम्बर से ओपन है। NABARD Grade A Recruitment 2023 Registration Link 23 सितम्बर तक सक्रिय रहेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को NABARD Grade A Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे, NABARD Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करते है। इस लेख में हम आपको NABARD Grade A Recruitment 2023 से सम्बंधित सभी जानकरी देने वाले है, जिसमे Eligibility Criteria, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:– 

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

ONGC Apprentice Recruitment 2023: ONGC में निकली 2500 वैकेंसी, 10वीं पास वालों की भी बिना परीक्षा होगी भर्ती

Central Railway Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में 2709 पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, आवेदन शुरू!

CTET Answer Key 2023: ये रहा सीटेट आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका, जल्द होगी जारी

NABARD Grade A Recruitment 2023 – Overview

RecruitmentNABARD Grade A Recruitment 2023
Recruiting AuthorityNational Bank For Agriculture And Rural Development (NABARD)
PostsAssistant Manager
Total Vacancies150
Exam LevelNational
NABARD Application Start Date02/09/2023
NABARD Application Last Date23/09/2023
Registration ModeOnline
Article CategoryRecruitment
NABARD Official Websitewww.nabard.org

NABARD Recruitment 2023 Registration Link

NABARD Grade A Vacancy 2023 के लिए हाल ही में 150 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के लक्ष्य असिस्टेट मैनेजर पदों पर पात्र उम्मीदवारों की भर्ती करना है। उम्मीदवार 2 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच NABARD Grade A Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। NABARD Grade A Notification 2023 को NABARD की ऑफिसियल वेबसाइट पर पा सकते है।

नोटिफिकेशन के नीचे ही आपको NABARD Grade A Recruitment 2023 Registration Link मिल जाएगा, जिसपर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते है। इसके अलावा NABARD भर्ती 2023 आवेदन लिंक आपको इस लेख के लिंक सेक्शन में देखने को मिल जाएगा।

NABARD Grade A Bharti 2023

यदि आप NABARD पात्रता मानदण्डों को पूरा करते हैं, तो आप नाबार्ड ग्रेड ए एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। नोटिफिकेशन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नाबार्ड ग्रेड ए 2023 के किये आवेदन करने के लिए 150 रिक्तियां निकाली गई है।

इन रिक्तियों के जरिये असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। इस आर्टिकल में हमने आपको NABARD Eligibility Criteria, Age limit, education qualification, selection process, registration link, exam pattern, syllabus सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है।

NABARD Assistant Manager Recruitment Eligibility Criteria

NABARD ग्रेड ए भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक पात्रता मानदण्डों को पूरा करना होगा। नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदण्ड निम्नलिखित है:-

Educational Qualification

FieldEligibility Criteria
GeneralBachelor’s Degree from a recognized University with 50% marks (45% for SC/ ST/ PWBD) Post Graduate degree with 50% marks (45% for SC/ ST/ PWBD)
Ph.D. Chartered Accountant/ Cost Accountant/ Company Secretary with Bachelor’s degree Two-year full-time P.G. Diploma in Management/ full-time MBA.
Food ProcessingBachelor’s degree in Food Processing/ Food Technology with 50% marks (45% for ST/ PWBD), or a Postgraduate degree in Food Processing/ Food Technology/Dairy Sciences and/ or Dairy Technology with 50% marks (45% for ST/ PWBD).
Geo InformaticsA BE/B.Tech/BSC degree in Geoinformatics with 50% marks (45% for PWBD), or an ME/ M.Tech/ MSC degree in Geoinformatics with a minimum of 50% marks (45% for PWBD).
Information TechnologyA Bachelor’s Degree in Computer Science/ Technology/ Applications/ Information Technology with 50% marks (45% for SC/ ST/ PWBD) or an equivalent postgraduate degree.
Company SecretaryA bachelor’s in any field with an Associate ICSI membership obtained on or before 01-01-2020 is required.
FinanceBachelor’s in any field with an Associate ICSI membership obtained on or before 01-01-2020 is required.
StatisticsBachelor’s in Statistics with 50% marks (45% for PWBD)
Post Graduate in Statistics with 50% marks (45% for PWBD).
Civil EngineeringBachelor’s in Civil Engineering with 60% marks (55% for SC/PWBD)
Post Graduate in Civil Engineering with 55% marks (50% for SC/PWBD).
Electrical EngineeringBachelor’s in Electrical Engineering with 60% marks (55% for PWBD)
Postgraduate in Electrical Engineering with 55% marks (50% for PWBD).
ForestryBachelor’s in Forestry with 60% marks (55% for ST/PWBD)
Postgraduate in Forestry with 55% marks (50% for ST/PWBD).
Mass Communication/Media SpecialistBachelor’s in Mass Media/ Communication/ Journalism/ Advertising & Public Relations with 60% marks (55% for PWBD) Postgraduate in Mass Media/ Communication/ Journalism/ Advertising & Public Relations with 55% marks (50% for PWBD) Bachelor’s in any subject with a minimum of 60% marks (55% for PWBD) with a Postgraduate Diploma in Mass Media/ Communication/ Journalism/ Advertising & Public Relations with 55% marks (50% for PWBD).

Age Limit

NABARD भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। उम्मीदवार 2 सितम्बर 2023 से पहले न जन्मा हो और न ही 1 सितम्बर 2002 के बाद। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी-

Relaxation in Upper Age Limit

CategoryRelaxation in upper age limit
OBC3 Years
SC/ST5 Years
PwBD (General)10 Years
PwBD (OBC)13 Years
PwBD (SC/ ST)15 Years

Important Dates

EventsDate
NABARD Notification Release Date02/09/2023
Application Start Date02/09/2023
NABARD Registration Last date23/09/2023
Preliminary Exam (CBT)16/10/2023

Vacancy Details

DisciplineVacancy
General77
Computer/Information Technology40
Finance15
Company Secretary03
Civil Engineering03
Electrical Engineering03
Geo Informatics02
Forestry02
Food Processing02
Statistics02
Mass Communication/Media Specialist01
Total150

NABARD Grade A Application Fee

NABARD Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फी हर वर्ग के उम्मीदवारों के किये मंडट्री है। आप रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवेज़ के माध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान कर सकते है.

PostsGeneral CategorySC/ST/PWD
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड एRs. 800/-Rs. 150/-

NABARD Assistant Manager Salary

CategoryAmount
Basic PayRs. 28,150/-
Pay ScaleRs. 28,150-15,50(4)-34,350-17,50(7)-46,600-EB-17,50(4)-53,600-2,000(1)-55,600
सकल मासिक वेतनRs. 70,000

Apply Online for NABARD Apprentice Recruitment 2023

NABARD Assistant Manager Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले NABARD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • अब लेफ्ट साइड मेनुबार में Career Notices के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Click here to continue के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां से ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करे।
  • अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़कर ये सुनिश्चित करे कि आप पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है।
  • अब Apply here के लिंक पर क्लिक करें, आप रजिस्ट्रेशन पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएंगे।
  • Click here to new registration के लिंक को ओपन करे, यदि आपके पास पहले से ही लॉगिन क्रेडेंटिअल्स है तो उनका उपयोग करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के मध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म और अपलोड किए गए दस्तावेजो को रेचेक करें और सबमिट कर दे।
  • भविस्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर ले।

Selection Process

NABARD Grade A भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल है-प्रीलिम्स,मैन्स और साक्षात्कार.

  • प्रीलिम्स परीक्षा:- ग्रेड ‘ए’ (आरडीबीएस) में असिस्टेंट मैनेजर के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए पात्र होँगे इस परीक्षा में विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन किया जाता है।
  • मुख्य परीक्षा:– प्रीलिम्स परीक्षा वास करने के बाद उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में देनी होगी, मैन्स परीक्षा 200 मार्क्स की होती है और इस पेपर के लिए 210 मिनट दिए जाते है। इस चरण में उम्मीदवारों के द्वारा चुने गए विषयो में उनके ज्ञान का आकलन किया जाता है।
  • इंटरव्यू राउंड:- सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘ए’ (आरडीबीएस) उम्मीदवारों के लिए अंतिम चरण इंटरव्यू है। यहां, उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, संचार कौशल और पद के लिए समग्र उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाता है।

Prelims Exam Pattern

Test SubjectMarks Allotted
Test of Reasoning20
English Language30
Computer Knowledge20
General Awareness20
Quantitative Aptitude20
Decision Making10
Economic & Social Issues (with focus on Rural India)40
Agriculture & Rural Development (with focus on Rural India)40
Total Marks200

Important Links

NABARD Notification Release DateClick Here
NABARD Assistant Manager Registration LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने हाल ही में नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2023 के लिए 150 रिक्तियों की घोषणा की है। उम्मीदवार NABARD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से खुली है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2023 है। आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा।

FAQs

NABARD भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

NABARD भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है। आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।

NABARD Assistant Manager Recruitment 2023 के लिए कितनी रिक्तियां ओपन है?

NABARD भर्ती 2023 के लिए कुल 150 रिक्तियां निकाली गई है।

Assistant Manager Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2023 है।

Leave a Comment