Odisha Junior Teacher Recruitment 2023: 20000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से करें, जानें खास बातें

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 Notification PDF: ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम अथॉरिटी ने Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 Notification PDF रिलीस कर दिया है। आधिसूचना के अनुसार Odisha School Education Programme Authority में शिक्षक पद के लिए 20,000 से अधिक रिक्तिया घोषित की है।

Odisha Junior Teacher Notification 2023 PDF आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रकिया 13 सितंम्बर से ओपन है।

आवेदन करने के लिए OSEPA Junior Teacher Registration link 10 अक्टूबर 2023 तक सक्रिय रहेगा। Odisha Junior Teacher Bharti 2023 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारो को Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे Odisha Junior Teacher Recruitment Eligibility Criteria को पूरा करते है। इस आर्टिकल में में Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 Eligibility Criteria के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:– 

Jawan Box Office Collection Day: जवान का जलवा बरकरार, ग़दर 2, ओएमजी 2 को पीछे छोड़ा

Railway RPF Constable Vacancy 2023: 9500+ कांस्टेबल और SI रिक्तियों के लिए RPF भर्ती, अभी आवेदन करें!

iPhone 15 Pre Booking Date: उम्मीद से ज़्यादा सस्ता मिलेगा आईफ़ोन 15, बुकिंग इस दिन से शुरू, जल्दी करें!

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 – Overview

Recruitment Odisha Junior Teacher Bharti 2023
AuthorityOdisha School Education Programme Authority
Total Vacancy20,000+
Job LocationOdisha
PostJunior Teacher
Application Start Date13/09/2023
Application Last Date10/10/2023
Application ModeOnline
Article CategoryRecruitment
OSEPA Official Websitehttps://osepa.odisha.gov.in

Odisha Junior Teacher Notification PDF 2023

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 शिक्षक पदों पर काम करने के इक्छुक व्यक्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार Junior Teacher Bharti 2023 की official notification PDF osepa.odisha.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।

ओडिशा जूनियर शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, आप इस पोस्ट में दिए गए निर्देशों का पालन करके osepa.olisha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा Odisha Junior Teacher Registration link इस आर्टिकल के लिंक सेक्शन में उपलब्ध कराया गया।

Educational Qualifications

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 के आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ये सुनिश्चित कर ले कि उनके वास निम्नलिखित Educational qualifications है-

Category-1 (Class 1 to 5th)

  • एलीमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएशन डिग्री या 2 वर्षो का डिप्लोमा।
  • B.Ed डिग्री के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंको के साथ।
  • कम से कम 45% अंको के साथ स्नातक या NCTE नियमो का पालन करते हुए एकवर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) की डिग्री
  • हायर सेकेंडरी में (+2) या 50% अंको के साथ इसके समकक्ष और 4 वर्षो का BA/ B.Sc.ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.

Category-2 (6th to 8th)

  • एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षो का डिप्लोमा या ग्रेजुएशन।
  • B.ed डिग्री के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक.
  • कम से कम 45% के साथ ग्रेजुएशन और एकवर्षीय B. Ed।
  • हायर सेकेंडरी (+2) या इसके समकक्ष मिनिमम 50% मार्क्स और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन।
  • हायर सेकेंडरी में (+2) या 50% अंको के साथ इसके समकक्ष और 4 वर्षो का BA/ B.Sc.ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
  • कम से कम 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और एक वर्षीय डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन)
  • मिनिमम 55% अंको के साथ पिस्ट ग्रेजुएशन या 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed- M.Ed डिग्री।

Age Limit

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि SC/ ST/ Women और PWD केटेगरी के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

CategoryAge Relaxation
SC/ ST5 Years
OBC5 Years
Women5 Years
PWD10 Years

Important Dates

EventsDates
Notice Release Date10/09/2023
Application Start Date13/09/2023
Last Date for Registration10/10/2023
OSEPA Exam DateAnnounced soon

Apply Online for Odisha Junior Teacher Recruitment 2023

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले OSEPA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • अब Recruitment या Advertisement के लिंक को फाइंड करे और आधिसूचना डाउनलोड करें।
  • आधिसूचना में उल्लिखित इंस्ट्रुक्शन्स और पात्रता मानदण्डों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • अब इस आर्टिकल में वापस आये और लिंक सेक्शन में जाकर apply ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा, यहां से पोस्ट नाम, पोस्ट कोड अपना नाम,नम्बर आदि व्यस्कतिगत जानकरी दर्ज करके जनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करे।
  • अगले चरण में शैक्षणिक जानकरी दर्ज करें.
  • स्कैन्ड किये हुए आवश्यक दस्तावेजो को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • Odisha Junior Teacher Application Form को डबल चेक करें।
  • अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे और भविस्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सेव कर ले।

Selection Process

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 में पद सुरक्षित करने के लिए इच्छुक आवेदकों को चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना होगा, जिसे नीचे मेंशन किया गया है.

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट:-चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा है। इस टेस्ट में उम्मीदवारो के ज्ञान और शैक्षणिक योग्यताओ का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारो को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमे आवेदको की ऑथेंटिसिटी और दस्तावेजो की जांच की जाती है।
  • मेडिकल टेस्ट:- अंतिम चरण मेडिकल टेस्ट है, इसमे उम्मीदवारो की शारीरिक फिटनेस और समग्र स्वास्थ्य का चेकअप किया जाता है, की वे जूनियर टीचर पदों के लिए फिट है।

Important Links

OSEPA Junior Teacher NoticeClick Here
OSEPA Junior Teacher Notification PDFClick Here
OSEPA Junior Teacher Syllabus PDFClick Here
OSEPA Online Registration LinkClick Here
OSEPA Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

इसे भी पढ़े:– 

ITR Refund Status: जल्द आने वाला है रिफ़ंड, ऐसे चेक करें स्टेटस

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: स्टॉफ नर्स के 2240 पदों पर सरकार ने निकाली बम्पर भर्तियां

Rajasthan Mobile 2nd list

Conclusion

ओडिशा School Education Program Authority ने शिक्षक पदों के लिए 20,000 से अधिक रिक्तियों की घोषणा करते हुए Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 Notification PDF जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osepa.olisha.gov.in से ओडिशा जूनियर शिक्षक अधिसूचना 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

और इस अर्टिवले मे दिए गए Odisha Junior Teacher Recruitment Direct Registration Link के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वे आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखते हो। आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 है।

FAQs

Odisha Junior Teacher vacancy 2023 के तहत कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?

ओडिशा जूनियर टीचर भर्ती 2023 के तहत कुल 20000 रिक्तियां जारी की गई है।

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

Odisha Junior Teacher Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है,आवेदन प्रक्रिया 13 सितंम्बर 2023 से शुरू है।

Leave a Comment