ONGC Apprentice Recruitment 2023: ONGC में निकली 2500 वैकेंसी, 10वीं पास वालों की भी बिना परीक्षा होगी भर्ती

ONGC Apprentice Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) लिमिटेड ने हाल ही में 1 सितम्बर को ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इस अधिसूचना के उद्देश्य पूरे भारत में स्थित ONGC के 22 कार्य केंद्रों पर 2500 प्रशिक्षुओं की भर्ती करना है।

जो भी उम्मीदवार ONGC में अपरेंटिस के पदों पर काम करने में इक्छुक है, वे ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से आवेदन कर सकते है। ONGC Apprentice Bharti 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7000 से 9000 तक का मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए Registration Link 1 सितम्बर से ही सक्रिय है। वही आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 सितम्बर 2023 है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है, उन्हें ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे ONGC Apprentice Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करते है। ONGC Apprentice Bharti 2023 से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहे। इसमे आपको ONGC Apprentice Recruitment 2023 आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:– 

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SSC MTS Result 2023 Out: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 3015 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

Central Railway Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में 2709 पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, आवेदन शुरू!

CTET Answer Key 2023: ये रहा सीटेट आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका, जल्द होगी जारी

ONGC Apprentice Recruitment 2023 – Overview

Recruitment ONGC Apprentice Bharti 2023
Recruiting AuthorityOil and Natural Gas Corporation (ONGC)
PostsApprentice
Total Vacancies2500
Recruitment LevelNational
Job LocationAcross India
Application Start Date01/09/2023
Application Last Date20/09/2023
Application ModeOnline
Article categoryRecruitment
ONGC Official Websitehttps://ongcindia.com

ONGC Apprentice Recruitment 2023 Registration Link

हाल ही में 1 सितम्बर को ONGC ने अपरेंटिस पदों के लिए 2500 रिक्तियां घोषित की है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितम्बर से ही शुरू हो गयी है, जो कि 20 सितम्बर तक कंटिन्यू रहेगी। ONGC Apprentice Recruitment 2023 Registration Link उम्मीदवार ONGC की ऑफिसियल वेबसाइट पर पा सकते है।

इसके अतिरिक्त नीचे इस लेख के लिंक सेक्शन में भी ONGC Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है। जिसपर क्लिक करके आप सीधे ONGC Apprentice Recruitment Application form पर पहुंच सकते है।

ONGC Recruitment Eligibility Criteria

ONGC भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे, सम्बन्धित पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखते है। और उनकी आयु सीमा निर्धारित पात्रता मानदण्डों के अनुरूप है:-

Educational Qualifications

अलग अलग ट्रेड अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों को अलग अलग शैक्षणिक मानदण्डों को पूरा करना होगा। नीचे टेबल में आपको सभी ट्रेड से सम्बंधित क्वालिफिकेशन मिल जाएगी

Sl.TRADE/ DISCIPLINEQUALIFICATION REQUIREMENT
1Library AssistantPassed 10th class examination
2Cabin/Room AttendantPassed 10th class examination under the 10+2 System of Education
3Dresser (medical)Passed 10th class examination
4House Keeper (Corporate)Passed 10th class examination
5Office AssistantPassed 12th class examination
6Mechanic Auto ElectronicsITI in Mechanic Auto Electrical & Electronics
7Computer Operator and Programming Assistant (COPA)ITI in COPA Trade
8Draughtsman (Civil)ITI in Draughtsman (Civil)
9ElectricianITI in Electrician trade
10Electronics MechanicITI in Electronics Mechanic
11FitterITI in Fitter
12Information & Communication Technology System MaintenanceITI in Medical Laboratory Technician (Radiology)
13Instrument MechanicITI in Instrument Mechanic
14Fire Safety Technician (Oil & Gas)ITI in Fire & Safety
15MachinistITI in Machinist
16Mechanic Automobile (Advanced Diesel Engine)ITI in Diesel Mechanic
17Mechanic (Motor Vehicle)ITI in Mechanic Motor Vehicle
18Mechanic DieselITI in Diesel Mechanic
19Medical laboratory Technician (Cardiology and Physiology)ITI In Medical Laboratory Technician (Cardiology and Physiology)
20Medical laboratory Technician (Pathology)ITI In Medical Laboratory Technician (Pathology)
21Medical Laboratory Technician (Radiology)Storekeeper
22Refrigeration and Air Conditioning MechanicTrade Certificate in Mechanic Refrigeration and Air Conditioning
23Stenographer (English)ITI in Stenography (English)
24SurveyorITI in the Surveyor
25Industrial Welder (Oil & Gas)ITI in the trade of Welder
26Executive (HR)B.B.A degree
27Accounts ExecutiveBachelor’s degree (Graduation) in Commerce
28Laboratory Assistant (Chemical Plant)B.Sc. (Chemistry)
29Data Entry OperatorGraduate
30Secretarial AssistantGraduate
31Store keeperGraduate
32Civil ExecutiveDiploma in the respective disciplines of Engineering
33Computer Science Executive
34E&T Executive
35Electrical Executive
36Electronics Executive
37Instrumentation Executive
38Mechanical Executive
39Fire Safety ExecutiveDiploma in Fire & Safety
40Petroleum ExecutiveGraduate with Geology as one of the subjects

Age Limit

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, जिसे निम्नलिखित मेंशन किया गया है:-

Age Relaxation

SC/ ST5 Years
OBC3 Years
PwBD General10 Years
PwBD OBC13 Years
PwBD SC/ ST15 Years

Important Dates

Notification Release Date01/09/2023
Application Start Date01/09/2023
Application Last Date20/09/2023
Result Date05/10/2023

Salary

चयनित उम्मीदवारों को ONGC की तरफ से निर्धारित 7 हजार से 9 हजार तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। स्टाइपेंड की राशि उम्मीदवार के रोल पर निर्भर करती है। ONGC ने अपनी अधिसूचना में ये साफ साफ लिखा है कि वे चयनित उम्मीदवारों को किसी तरह का TA-DA और अन्य किसी तरह का फाइनेंसियल असिस्टेंस प्रदान नही करेगा।

Category of ApprenticeQualificationStipend amount per month (Rupees)
Graduate ApprenticeB.A / B.Com / B.Sc / B.B.A/ B.E./ B.Tech9,000/-
Diploma ApprenticesDiploma8,000/-
Trade Apprentices10th/ 12th/ ITI7,000/-

Vacancy Details

SectorTotal Number of Seats
Mumbai Sector436
Western Sector732
Eastern Sector 693
Northern Sector Total159
Southern Sector378
Central Sector202

Application Fees

ONGC अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की लिए उम्मीदवारों से किसी तरह का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।

Apply Online for ONGC Apprentice Recruitment 2023 (ONGC Apprentice Recruitment Registration Link)

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये:-

  • आवेदन करने से पहले ONGC Apprentice Notification 2023 को ध्यानपूर्वक पढ़ ले और ये सुनिश्चित करे कि आप भर्ती के लिए पात्र है।
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको https://apprenticeshipindia.gov.in. वेबसाइट ओर विजिट करना होगा।
  • अब उम्मीदवारों को टॉप मेनू में Apprenticeship Opportunities को सकेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आप नए पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएंगे, अब यहां पर आपको लोकेशन और रेस्पेक्टिव ट्रेड को सेलेक्ट करना होगा। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लॉगिन साइट ओपन हो जाएगी।
  • यदि नए तो रजिस्ट्रेशन करें, अन्यथा लॉगिन क्रेडेंटिअल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • उसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता,और अन्य आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें।
  • अब आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉरमेट व साइज में अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म औरपलोड किये गए दस्तावेजो को डबल चेक करें और सबमिट कर दे।
  • भविस्य के संदर्भ के लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर सकते है।

Selection Process

ONGC Apprentice Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल हैं जो इस प्रकार हैं:-

  1. शॉर्टलिस्टिंग:- शॉर्टलिस्टिंग में उम्मीदवारों को उनके परीक्षा अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। यह चरण यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार बुनियादी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: – शॉर्टलिस्टिंग के बाद, उम्मीदवारों के दस्तावेजों को उनकी प्रामाणिकता और पात्रता की पुष्टि करने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होता है।
  3. मेडिकल टेस्ट:- सफल उम्मीदवार जिस भी पोस्ट/ ट्रेड के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए उनकी शारीरिक फिटनेस का आकलन करने के लिए एक उम्मीदवारों का एक कम्पलीट मेडिकल टेस्ट किया जाता है।

Important Links

Download ONGC Apprentice Recruitment 2023Click Here
ONGC Apprentice Recruitment Registration LinkClick Here
ONGC Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) लिमिटेड ने हाल ही में 2500 अपरेंटिस रिक्तियों के लिए ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2023 अधिसूचना प्रकशित की है। उम्मीदवार 1 सितम्बर से 20 सितम्बर के बीच ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ओएनजीसी अपरेंटिस भारती 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों को उनकी जॉब प्रोफाइल के आधार पर 7,000 से 9,000 रुपये तक मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। ONGC भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा और उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिये किया जाएगा।

FAQs

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

ONGC Apprentice Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट अपरेंटिस इंडिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए स्टेपवाइज प्रोसेस इस आर्टिकल में मेंशन किया गया है।

ONGC Apprentice Vacancy 2023 के लिए कितनी रिक्तिया ओपन है?

ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए कुल 2500 रिक्तियां अपरेंटिस पदों के लिए घोषित की गई है।

ONGC Apprentice Bharti 2023 के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

उम्मीदवारों का ONGC Apprentice Recruitment 2023 के लिए पात्र होने के लिए सम्बन्धित ट्रेड के हिसाब से आपको डिप्लोमा,ITI या ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।

ONGC Apprentice Bharti 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट क्या है?

ONGC भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितम्बर 2023 है।

Leave a Comment