PSSSB Recruitment 2023: ग्रेजुएशन पास के लिए 542+ पदों पर बंपर भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

PSSSB Recruitment 2023, PSSSB Bharti 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने हाल ही में विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां घोषित की है। PSSSB एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका काम पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कर्मियों की भर्ती करना है।

PSSSB Recruitment 2023 के तहत कुल 542 रिक्तियों के लिए जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, और Assistant cum inspector पदों पर भर्ती की जाएगी। इक्छुक उम्मीदवार जो PSSSB Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है, वे PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

PSSSB Recruitment 2023 Registration Link 4 सितम्बर को सक्रिय कर दिया गया है। स्टेनोग्राफर के लिये उम्मीदवार 4 सितम्बर से 25 सितम्बर के बीच आवेदन कर सकते है, Junior Engineer Assistant cum inspector के लिए 29 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PSSSB JE Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है। इस आर्टिकल में हमने PSSSB Recruitment 2023 के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकरी दी है, जिसमे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा,चयन प्रक्रिया आदि शामिल है।

इसे भी पढ़े:– 

UP Police Constable Bharti 2023: कॉन्स्टेबल के 52699+ पदों पर शुरू होगी बंपर भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

Railway TTE Bharti 2023: 11500+ पदों पर शुरू होगी बंपर भर्ती, 12 वीं भी कर सकते आवेदन, पढ़ें पूरी खबर

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: इस दिन जारी होगा एसएससी टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

SSC MTS Result 2023 Out: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 3015 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

PSSSB JE Recruitment 2023 – Overview

RecruitmentPSSSB Bharti 2023
Recruiting AuthorityPunjab Subordinate Selection Service Board (PSSSB)
Total Vacancies542
PostsVarious
Registration Date (Assistant cum inspector/ Advt.no-06/2023)06/09/2023 to 29/09/2023
Registration Date (Junior Engineer/ Advt.no-10/2023)06/09/2023 to 26/09/2023
Registration Date (Steno/ Advt.no-07/2023)04/09/2023 to 25/09/2023
Registration ModeOnline
Article CategoryRecruitment
PSSSB Official Websitehttps://sssb.punjab.gov.in

PSSSB Recruitment 2023

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर PSSSB Recruitment 2023 के लिए notification pdf प्रकाशित की है। यह अधिसूचना जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और वरिष्ठ सहायक सह निरीक्षक सहित विभिन्न पदों के लिए 542 रिक्तियों से संबंधित है, जिन्हें पीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा।

पंजाब एसएसबी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिगिकाशन की व्यापक समीक्षा करना चाहिए।

PSSSB Recruitment 2023 Registration Link

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने पीएसएसएसबी जेई भर्ती 2023 के लिए विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर प्रकाशित कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और सीनियर असिस्टेंट कम इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए कुल 542 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

इस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार PSSSB Recruitment 2023 Registration Link के माध्यम से आवेदन कर सकते है। पीएसएसएसबी जेई भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 4 सितंबर, 2023 को सक्रिय हो गया, जबकि पंजाब एसएसबी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

PSSSB Recruitment 2023 Eligibility Criteria

PSSSB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक पात्रता मानदण्डों को पूरा करना होगा। PSSSB Recruitment 2023 के तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट कम इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। अलग अलग पदों के लिए पात्रता मानदण्ड भिन्न है जिसकी चर्चा नीचे की गई है।

Educational Qualification

Post NameEducational Qualification
Junior EngineerDiploma in Civil Engineering
StenographerGraduate + Typing Proficiency (Punjabi and English) + 120 hours Computer Course
Sr. Assistant Cum InspectorGraduate + 120 hours Computer Course

PSSSB Bharti 2023 – Age Limit

For Assistant cum inspector

CategoryAge Limit
Punjab State (SC/ ST)5 Years
State and Central Government Employees8 Years
Punjab Ex-servicemenEx-servicemen’s age criteria may change under Punjab Recruitment of Ex-servicemen Rules, 1982, with relaxation based on years of service. If less than 3 years remain post-service, standard age limits apply.
Punjab Widows, Divorcees, and Certain Other Married WomenWidows, divorcees, and specific married women may have their upper age limit extended to 40 years, following Punjab Government instructions.

For Junior Engineer

CategoryAge Criteria
General CategoryMinimum Age: 18 years- Maximum Age: 37 years
Punjab State SC/ ST CategoryMinimum Age: 18 years- Maximum Age: 42 years
State and Central Government EmployeesMaximum Age:- 45 years
Punjab Ex-servicemenThe upper age limit relaxed up to 40 years based on instructions issued by the Government of Punjab.
Punjab Widows, Divorcees, and Certain Other Married WomenThe upper age limit was relaxed up to 40 years based on instructions issued by the Government of Punjab.

Application Fee

PSSSB Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को PSSSB Application Fee का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान कर सकते है।

CategoryFees
GenRs. 1000/-
SC/ BC/ EWSRs. 250/-
ESM & DependentRs. 200/-
PWDRs. 500/-

Important dates

PSSSB Steno Notification Release Date04/09/2023
PSSSB Assistant cum Inspector Notification Release Date04/09/2023
PSSSB Junior Engineer Notification Release Date04/09/2023
Assistant Cum Inspector Notification06/09/2023 to 29/09/2023
Junior Engineer Notification06/09/2023 to 26/09/2023
Steno Notification04/09/2023 to 25/09/2023

PSSSB Bharti 2023 – Salary

पीएसएसएसबी जेई भर्ती 2023 के लिए चुने गए उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाता है। जूनियर इंजीनियरों और वरिष्ठ सहायक सह निरीक्षकों को 35,400 रुपये का मासिक वेतन दिया जाता है। जबकि सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर को भी इतनी ही राशि 35,400 मासिक वेतन के रूप में दी जाती है। वहीं जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर को 29,200/- रुपये का मासिक वेतन दिया जाता है। स्टेनो टाइपिस्ट को 21,700 रोये का मासिक वेतन दिया जाता है।

Post NameSalary
Junior EngineerRs. 35,400/-
Senior Scale StenographerRs. 35,400/-
Junior Scale StenographerRs. 29,200/-
Steno typistRs. 21,700/-
Sr. Assistant Cum InspectorRs. 35,400/-

PSSSB JE Vacancy Details

Post NameVacancy
Junior Engineer127
Stenographer70
Sr. Assistant Cum Inspector345
Total542

Category-wise vacancy details

For Junior Engineer

Department NameCategoryTotal VacanciesVacancies Reserved for Women
Department of Headquarter and Deputy Resolution, Water Resources Department, Punjab          –SC (M&B)5623
BC0201
ESM SC (M&B)12
ESM SC (R&O)06
ESM BC (Open)12
Sports SC (M&B)03
Sports SC (R&O)03
PH Hearing Impaired1507
PH Ortho1205
Freedom Fighter0602
12738

How to apply online for PSSSB Recruitment 2023

PSSSB JE Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए निव्हे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Advertisements के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उसकी नोटिफिकेशन डाउनलोड करे।
  • नोटिफिकेशन को अब ध्यानपूर्वक पढ़े और ये सुनिश्चित करे कि आप पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है।
  • अब आपको आवेदन करने के लिए Online Applications के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आप जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन करने के लिए इंस्ट्रक्शन पेज ओपन हो जाएगा, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके आप New Registration के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म आवश्यक जानकरियां दर्ज करें, जिसमे शैक्षणिक योग्यता, नाम, पता आदि।
  • स्पेसिफिक फॉरमेट व साइज में आवश्यक दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपीज को अपलोड करें।
  • अब पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवेज के मध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डबल चेक करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दे।
  • भविस्य के संदर्भ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सेव कर ले।

Selection Process

PSSSB Bharti 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाता है, जो कि निम्नलिखित है-

लिखित परीक्षा:- इस प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण लिखित परीक्षा है। यह परीक्षा विज्ञापित पदों से संबंधित उम्मीदवारों के ज्ञान, कौशल और योग्यता का मूल्यांकन करती है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:-लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ना होगा। इस चरण के दौरान, आवेदकों को अपने प्रासंगिक दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनमें एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स समेत कई डाक्यूमेंट्स शामिल है।

मेडिकल टेस्ट:- पीएसएसएसबी भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण मेडिकल परीक्षा है। इस चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और समग्र स्वास्थ्य को टेस्ट किया जाता है, यह सुनिश्चित करने के लिए की वो प्रासंगिक पदों के लिए मेडिकली फिट है।

Important Links

PSSSB Steno Notification PDF LinkClick Here
PSSSB JE Notification LinkClick Here
PSSSB Assistant cum inspectorClick Here
PSSSB Registration Link for Various PostsClick Here
PSSSB Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

पंजाब अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (PSSSB) ने हाल ही में अपनी राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। PSSSB का प्राथमिक काम पंजाब सरकार के तहत विभिन्न विभागों के लिए कर्मियों की भर्ती करना है। पीएसएसएसबी भर्ती 2023 के तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट कम इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए कुल 542 रिक्तियों की घोषणा की हैं।

इच्छुक उम्मीदवार जो पीएसएसएसबी भारती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sssb.punjab.gov.in पर जा सकते हैं। PSSSB Recruitment 2023 के लिए registration link 4 सितंबर को सक्रिय किया गया था। PSSSB JE Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिये किया जाता है।

FAQs

PSSSB Stenographer Bharti 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट क्या है?

PSSSB Stenographer Bharti 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 25 सितम्बर 2023 है।

PSSSB junior engineer Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट क्या है?

junior Engineer Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 26 सितम्बर 2023 है।

PSSSB junior engineer Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

PSSSB Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आप PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर विजिट कर सकते है।

Leave a Comment