Railway Bharti 2023: रेलवे में नई 3115+ पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन

Railway Bharti 2023: Railway Recruitment cell ने हाल ही में 12 सितंम्बर को Eastern Railway में Apprentice पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर आधिसूचना प्रकशित की है। Railway bharti 2023 के अंर्तगत कुल 3115 अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारो की भर्ती की जाएगी।

जो भी उम्मीदवार Railway bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहता है, वे RRC-ER की आधिकरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते है। Railway bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंम्बर 2023 से शुरू होगी।

वहीं Railway bharti 2023 Registration Link 26 अक्टूबर 2023 तक सक्रिय रहेगा। Railway bharti 2023 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। RRC Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारो को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे RRC-ER Recruitment 2023 Eligibility Criteria को पूरा करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हमने Railway bharti 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी साझा की है। जिसमे RRC Eligibility Criteria, Age Limit, Application Fee, Selection Process आदि शामिल है।

इसे भी पढ़े:– 

Indian Army MES Recruitment 2023: इंडियन आर्मी MES में 41822 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं/ग्रेजुएट पास कर सकेंगे आवेदन

Jamin Par Loan Kaise Le 2023? घर बैठे आसानी से जमीन पर लोन कैसे ले!

Railway Bharti 2023 – Overview

RecruitmentRalway Recruitment 2023
Recruiting OrganizationRailway Recruitment Cell, Eastern Railway (RRC-ER)
Total vacancies3115
PostsApprentice
Application Start Date27/09/2023
Application Last Date26/10/2023
Application ModeOnline
Article CategoryRecruitment
RRC-ER Official Websiterrcrecruit.co.in or www.er.indianrailways.gov.in

Railway Bharti 2023 Registration Link

Railway Bharti 2023 Notification PDF Railway Recruitment Cell की तरफ से जारी कर दिया गया है। RRC-ER Receuitment Official Notification PDF आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ से जाकर डाउनलोड कर सकते है।

हालांकि Railway bharti 2023 Registration Process अभी शुरू नही किया गया। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 सितंम्बर से शुरू होने वाली है। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गए Railway bharti 2023 Registration Link के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Educational Qualification

  • उम्मीदवार को Railway Bharti 2023 के आवेदन के पात्र होने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा सिस्टम के तहत) पास होना चाहिए।
  • या मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और उनके पास notified ट्रेडमे नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए जो एनसीवीटी/एससीवीटी के द्वारा जारी किया गया हो।

Age Limit

Railway Bharti 2023 के लिए निर्धारित Age Limit न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में छूट इस प्रकार से है-

Relaxation in upper age limit

CategoryRelaxation
SC/ ST5 Years
OBC (NCL)3 Years
PwBD10 Years

Application Fee

Railway Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को एप्लीकेशन फी का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गटेवेस के मध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान कर सकते है। श्रेणीवार Railway Bharti 2023 application Fee इस प्रकार है-

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 100/-
OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ FemaleRs. 00/-

Important Dates

EventsImportant Dates
Railway Bharti Notification Release Date12/09/2023
Railway Bharti Apprentice Registration Start date27/09/2023
Application Last date26/10/2023

Railway Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करे (Railway Recruitment Registration Link)

Railway Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को सबसे पहले RRC-ER की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करनी होगी।
  • अब आपको Notice या Notification के सेक्शन पर क्लिक करके RRC Eastern Railway Recruitment 2023 की नोटिफिकेशन ओपन करनी होगी।
  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़े और ये सुनिश्चित करे कि आप सभी पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है।
  • अब apply online के लिंक पर टैप करें और रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करे।
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियो को दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेजो, सिग्नेचर फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपीज को अपलोड करें।
  • उपलब्ध पेमेंट ऑप्शन्स के जरिये Railway Recruitment 2023 Application Fee का भुगतान करें।
  • Railway Recruitment 2023 Application Form को डबल चेक करें और सबमिट कर दे।
  • Application form सबमिट करने के बाद भविस्य के संदर्भ के लिए उसे सेव कर ले

Selection Process

रेलवे भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया में आम तौर पर तीन चरण शामिल होते हैं:-

लिखित परीक्षा:- लिखित परीक्षा में उम्मीदवारो के ज्ञान का आकलन करने के लिए सिलेबस के सवाल सवाल पूछे जाते है। इसी परीक्षा के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करते है वे अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाते है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इस स्टेज के दौरान, आवेदकों को जांच के लिए अपने डॉक्यूमेंट, सर्टिफिकेट,आदि को जमा करना होता है।

मेडिकल टेस्ट:- डॉक्यूमेंट वेरीफुकेशन के बाद अंतिम चरण मेडिकल टेस्ट होता है। इसमें उम्मीदवारो की शारीरिक और मेडिकल फिटनेस का आकलन किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सम्बन्धित पद के लिए उपयुक्त है।

Vacancy Details

Division/Unit NameVacancy
Howrah Division659
Liluah Workshop612
Sealdah Division440
Kanchrapara Workshop187
Malda Division138
Asansol Workshop412
Jamalpur Workshop667
Total3115

Important Links

Railway Recruitment 2023 Registration LinkClick Here
Railway recruitment 2023 Registration LinkClick Here
RRC-ER Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

इसे भी पढ़े:– 

Nipah Virus in India: कोरोना की तरह तेज़ी से फैल रहा ये वायरस, इस राज्य में लॉकडाउन जैसे हालात, इतनी मौतें

WhatsApp Channel Kaise Banaye: व्हाट्सएप में आया टेलीग्राम वाला फीचर, सीधे सेलिब्रिटी से कर सकेंगे बात!

Conclusion

हाल ही में railway recruitment cell ने 3115 अपरेंटिस पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 15 से 24 वर्ष और जो 10वी कक्षा पास कर चुके है। Railway Bharti 2023 के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में Railway Bharti 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी शेयर की गई है।

FAQs

Railway Bharti 2023 के लिए रिक्तियों की संख्या कितनी है?

Railway vacancy 2023 के तहत Railway Recruitment Cell ने कुल 3115 रिक्तियों के लिए आधिसूचना जारी की है।

Railway Recruitment 2023 Age Limit क्या है?

Railway भर्ती 2023 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि SC/ ST को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष,OBC NCL को 3 वर्ष और PwBD को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

रेलवे भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Railway Bharti 2023 Educational Qualification Criteria 10 वी पास है। वे सभी उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा ले सकते है जो 10वी पास कर चुके।

Leave a Comment