SSC GD Bharti 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल की नई बंपर भर्ती का ऐलान, जानें कब निकलेगा फॉर्म

SSC GD Bharti 2024. SSC GD Recruitment 2024 Registration Link: आगामी वर्ष, 2024 के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नल्ड ही बहुप्रतीक्षित एसएससी जीडी कांस्टेबल की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। SSC GD Bharti 2024 नोटिफिकेशन विभिन्न पदों पर जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर काम करने में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अवसर की तरह का करती है।

एसएससी जीडी की रैंक में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को SSC GD Bharti 2024 के लिए आवेदन करना होगा। अब तक कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD Bharti 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी नही की है। इसलिए SSC GD Bharti 2024 Registration Date भी घोषित नही की गयी और न ही रिक्तियों की संख्या ज्ञात है।

लेकिन जल्द ही SSC GD Bharti 2024 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, इसके जारी होने पर तुरंत आधिकारिक वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकेंगे। एक बार जब आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 अधिसूचना जारी हो जाती है, तो इच्छुक उम्मीदवार SSC GD Recruitment 2024 Registration Link के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Bharti 2024 चयन प्रक्रिया में कई चरण है, जिसमे कंप्यूटर-आधारित परीक्षण, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट और एक कठोर मेडिकल टेस्ट शामिल है। इस आर्टिकल में आपको SSC GD Bharti 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी शेयर की जाएगी। जिसमें पात्रता मानदण्ड,आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, सिलेबस आदि शामिल है।

इसे भी पढ़े:– 

Army MES Recruitment 2023: भारतीय सेना में 41000+ पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: इस दिन जारी होगा एसएससी टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

SSC MTS Result 2023 Out: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, 3015 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट

Central Railway Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में 2709 पदों पर निकली बंपर भर्तियाँ, आवेदन शुरू!

CTET Answer Key 2023: ये रहा सीटेट आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका, जल्द होगी जारी

SSC GD Bharti 2024 – Overview

Recruitment NameSSC GD Bharti 2024
Recruiting AuthorityStaff Selection Commission (SSC)
PostsMultiple
Total VacanciesTo be Announced
Exam Level National
SSC GD Notification Release DateLast week of september 2023.
Application Start DateOctober 2023
Last Date of RegistrationNovember 2023
Registration ModeOnline
Article CategoryRecruitment
SSC GD Official Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC GD Recruitment 2024

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए SSC GD Exam Calender 2024 जारी कर दिया है। SSC GD Exam Calender 2024 के अनुसार कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती जल्द ही जारी की जा सकती है। आपकी जानकरी के लिए बता दे। SSC GD Notification PDF 2024 सितंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है। इन रिक्तियों के लिए नेशनल लेवल पर एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे।

SSC GD Notification 2024

एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए जल्द ही SSC GD Notification 2024 जारी की जा सकती है। SSC GD Notification 2024 कब जारी होगी, के सम्बंध में अपडेट रहने के लिए उम्मीदवारों को SSC GD Official Website ssc.nic.in को नियमित रूप से चेक करना चाहिए।

SSC के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार SSC GD Notification PDF 2024 सितम्बर 2023 के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। SSC GD Notification 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए और अपडेट्स के लिए आप इस वेबसाइट के नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर सकते है। जिससे आने वाली भर्तियों के बारे में आपको अपडेट मिलता रहेगा।

SSC GD Bharti 2024 Eligibility Criteria

एसएससी जीडी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC GD Eligibility Criteria 2024 को पूरा करना होगा। एसएससी जीडी भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा आदि इस प्रकार है-

Educational Qualifications

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी की परीक्षा पास करनी होगी। जो भी उम्मीदवार इस न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कोपूर करता है,वो आवेदन करने के लिए पात्र है।

Age Limit

एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिये आवेदको की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिसे नीचे टेबल में मेंशन किया गया है-

CategoryRelaxation in upper age limit
SC/ST5 साल
OBC3 साल
पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)जीवनकालिन 3 साल या सेना सेवा की वास्तविक आयु की घटान के बाद 3 साल
1984 के दंगों या 2002 के गुजरात संघर्षों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (अनारक्षित)5 साल
1984 के दंगों या 2002 के गुजरात संघर्षों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (OBC)8 साल
1984 के दंगों या 2002 के गुजरात संघर्षों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (SC/ ST)10 साल

Physical Eligibility

StandardFor Male CandidatesFor Female Candidates
Height (General, SC & OBC)170 cm157 cm
Height (ST)162.5 cm150 cm
Chest Expansion (General, SC & OBC)80 cm (Normal), 85 cm (Expanded)N/A
Chest Expansion (ST)76 cm (Normal), 81 cm (Expanded)N/A

Physical Endurance Test

For all Male Candidates

RaceTime
5 km24 Minutes
1 Mile for Ladakh Region6 ½ Minutes

For all Female Candidates

RaceTime
1.6 km8 ½ Minutes
800 Metres for the Ladakh Region4 Minutes

Application Fee

एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC GD Bharti 2024 Application Fee का भुगतान करना होगा। SSC GD Application Fee का भुगतान आप पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकते है.

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 100/-
OBCRs. 100/-
EWSRs. 100/-
SC/ STRs. 00/-
FemaleRs. 00/-

Important Dates

EventsImportant Dates
SSC GD Notification Release DateSeptember 2023
SSC GD Registration Start DateOctober 2023
SSC GD Last Date of RegistrationNovember 2023
SSC GD Written Exam DateTo be announced

Apply Online for SSC GD Bharti 2024

एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए.
  • अब एसएससी जीडी भर्ती अधिसूचना 2024 के लिंक देखे और डाउनलोड करे।
  • अब एसएससी जीडी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े और ये सुनिश्चित करे कि आप आवश्यक पात्रता मानदण्डों को पूरा करते है।
  • लॉगिन क्रेडेंटिअल्स का उपयोग करके लॉगिन करें, या नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियो, नाम, नम्बर, पता, शैक्षणिक जानकरी आदि दर्ज करें।
  • स्पेसिफीड फॉरमेट व साइज में आवश्यक दस्तावेजो,रीसेंट फोटोग्राफ, सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपीज अपलोड करें।
  • उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से एप्लीकेशन फी का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म और अपलोड किए गए दस्तावेजो को एक बार पुनः चेक करें।
  • अब अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे और भविस्य के संदर्भ के लिए सेव कर ले।

Selection Process

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण होते हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए पूरा करना होगा। SSC GD Selection Process इस प्रकार है:-

  • लिखित परीक्षा (सीबीटी):- पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है, जहां उम्मीदवारों की विभिन्न विषयों जैसे कि सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी/हिंदी की ज्ञान का परीक्षण किया जाता है।
  • फिजिकल एंड्यूरेन्स टेस्ट (पीईटी):- वे उम्मीदवार जो सीबीटी में पास होते हैं, उन्हें शारीरिक योग्यता परीक्षण (पीईटी) के लिए भेजा जाता है। इस चरण में, उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड, जैसे कि ऊंचाई और छाती (पुरुष उम्मीदवारों के लिए), की जांच की जाती है।
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट:- पीईटी के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण पास करना होता है, जिसमें दौड़ने, लॉन्ग जंप, और हाई जंप जैसे कार्यों को आयोजित किया जाता है। इस परीक्षण के मानदंड लिंग और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।
  • मेडिकल टेस्ट:- शारीरिक परीक्षण पास करने वाले उम्मीदवार अपनी शारीरिक योग्यता और चिकित्सा स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक चिकित्सा परीक्षण के लिए जाते हैं। केवल चिकित्सा योग्य उम्मीदवार ही आखिरी चरण में आगे बढ़ सकते हैं।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- आखिरी चरण में उम्मीदवारों के दस्तावेज़ और प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन किया जाता है। इस चरण में, आवेदन में प्रदान की गई जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि की जाती है।

SSC GD Vacancy Details

StateSSC GD Vacancy 2024
Andhra PradeshNil
AssamNil
BiharNil
ChhattisgarhNil
DelhiNil
GujaratNil
HaryanaNil
Himachal PradeshNil
Jammu & KashmirNil
JharkhandNil
KarnatakaNil
KeralaNil
Madhya PradeshNil
MaharashtraNil
North EastNil
OdishaNil
PunjabNil
RajasthanNil
Tamil NaduNil
TelanganaNil
Uttar PradeshNil
UttarakhandNil
West BengalNil

Exam Pattern

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका कुल योग 160 अंको का है।
  • परीक्षा पूर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट दिए जाएंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 2 अंको का होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .50 अंक काटे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा 4 खण्डों में विभाजित होगा, जिसमे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग,मैथ्स, और अंग्रेज़ी/हिंदी शामिल है।
PartsName of DisciplinesQuestionsMarksDuration
Part-AGeneral Intelligence and reasoning204060 minutes   
Part-BGeneral Awareness and General Knowledge2040
Part-CElementary Mathematics2040
Part-DEnglish/Hindi2040
Total80160

Syllabus

General Intelligence & Reasoning SyllabusGeneral Knowledge and General Awareness SyllabusElementary MathematicsEnglish/Hindi
ReasoningCultureAveragesError Spotting
AnalogiesEconomic SceneComputation of Whole NumbersFill in the Blanks: Articles, Prepositions, etc.
Arithmetic Number SeriesGeneral PolityDecimals and FractionsPhrase replacements
Arithmetical ReasoningGeography DiscountCloze test
Coding-DecodingHistoryFundamental Arithmetical OperationsSynonyms & Antonyms
DiscriminationIndian ConstitutionInterestPhrase and idioms meaning
Figural ClassificationScientific ResearchMensurationOne Word Substitution
Non-verbal Series SportsNumber SystemsSpellings
ObservationPercentages Reading comprehension
 Relationship Concepts – Blood Relations Profit and Loss
Similarities and DifferencesRatio and Proportion
Spatial OrientationRatio and Time
Spatial VisualizationRelationship between Numbers
Visual MemoryTime and Distance
Time and Work

Important Links

SSC GD Official Notification LinkClick Here Inactive
SSC GD Registration LinkClick Here Inactive
SSC GD Official WebsiteClick Here
Visit Our Home PageClick Here

Conclusion

SSC GD Bharti 2024 उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है जो विभिन्न पदों पर जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के रूप में काम करने में रुचि रखते हैं। स्टॉफसेलेक्शन कमिसशन (SSC) की ओर से SSC GD Bharti 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना को सितंबर 2023 में जारी करने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक सही रजिस्ट्रेशन डेट्स और रिक्तियों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई । SSC GD Bharti 2024 के आवेदन करने के लिए आवेदको की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

एक बार जब एसएससी जीडी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना SSC वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जारी होती है, तो इच्छुक उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके और SSC GD Recruitment 2024 Registration Link के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। SSC GD Bharti 2024 के चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण, शारीरिक कुशलता परीक्षण, शारीरिक मेज़रमेंट टेस्ट, और एक मेडिकल टेस्ट शामिल है। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

FAQs

SSC GD Bharti Notification 2024 कब जारी होगी?

SSC GD भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना सितम्बर 2023 के अंत तक जारी हो सकती है।

SSC GD Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

SSC GD Bharti 2024 के लिए आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

SSC GD Bharti 2024 के आवेदन करने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?

SSC GD भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Leave a Comment