UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के पास फॉरेस्ट गार्ड बनने का मौका, होने जा रही बंपर भर्ती!

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: Uttar Pradesh Subordinate services selection commission ने फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के कुल 709 पदों पर भर्ती का UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है ।

यह आधिकारिक विज्ञापन 12th september, 2023 को UPSSSC के official website www.upsssc.in पर जारी हुआ है। इस आर्टिकल में आपको UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 से जुड़ी सभी जानकारी, eligibiliy criteria, उम्र सीमा, शैक्षिक पात्रता, आवेदन करने और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी भी मिलेगी।

इसे भी पढ़े:– 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jawan Box Office Collection Day: जवान का जलवा बरकरार, ग़दर 2, ओएमजी 2 को पीछे छोड़ा

Railway RPF Constable Vacancy 2023: 9500+ कांस्टेबल और SI रिक्तियों के लिए RPF भर्ती, अभी आवेदनकरें!

iPhone 15 Pre Booking Date: उम्मीद से ज़्यादा सस्ता मिलेगा आईफ़ोन 15, बुकिंग इस दिन से शुरू, जल्दी करें!

UPSSSC FOREST GUARD RECRUITMENT 2023 – OVERVIEW

Department Uttar Pradesh subordinate services selection commission 
PostForest guard/ wildlife guard
Vacancies 709
Application formOnline
Websitewww.upsssc.gov.in
ArticleUPSSSC forest guard recruitment 2023
Category Recruitment 
AuthorityUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Age Limit (general)18-40 Years
Qualification RequiredPET Qualified

UPSSSC FOREST GUARD RECRUITMENT 2023 Details 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा Forest Guard and Wildlife Guard Recruitment 2023 की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। UPSSSC FOREST GUARD RECRUITMENT 2023 वेकैंसी की कुल संख्या 709 है। आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को UPSSSC FOREST GUARD Application form online भरना होगा। फॉर्म भरने के पहले इच्छुक अभ्यर्थीयों को UPSSSC वंरक्षक वैकेंसी 2023 के वर्ग अनुसार एलिजिबिलिटी के बारे में इस पोस्ट से पढ़ लेना चाहिए। 

अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से पहले या सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो। साथ ही अभ्यर्थी को पिछले वर्ष आयोजित  PET (preliminary eligibility test) 2022 में उत्तीर्ण होना भी अति आवश्यक है। 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी online आवेदन upssc की ऑफिशल वेबसाईट www.upsssc.gov.in पर, 20th सितंबर, 2023 से कर सकेंगे। 

UPSSSC FOREST GUARD RECRUITMENT 2023 Eligibility Criteria

  • अभ्यर्थियों का 12th (10+2) intermediate pass होना अति आवश्यक है।
  • शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ अभ्यर्थियों का ही चयन होगा। 
  • अभ्यर्थियों का PET 2022 उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है।
  • अभ्यर्थियों के लिए उम्र की पात्रता के मापदंडों को ध्यान में रखना भी अति आवश्यक है। OBC, SC, ST वर्क के छात्रों को उम्र में कुछ छूट दी गई है। 

UPSSSC Forest Guard Recruitment2023 Age Limit

CategoryUP forest guard 2023 age limit 
General18 to 40 years
OBC18 to 43 years
SC18 to 45 years
ST18 to 45 years
EWS18 to 40 years

UPSSSC FOREST GUARD RECRUITMENT 2023 IMPORTANT DATES

UPSSSC FOREST GUARD RECRUITMENT 2023 DATES
घोषणा होने की तारीख12th September,2023
Online आवेदन20th September,2023 
आवेदन करने की आखिरी तारीख10th October,2023 
Correction date17th October 

Upsssc Forest Guard Recruitment 2023 – Selection Process

उत्तर प्रदेश वनरक्षक 2023 में चयनित होने के लिए विद्यार्थियों को

  • PET 2022 मैं उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है।
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 
  • PHYSICAL ELIGIBILITY TEST उत्तीर्ण करना होगा।
  • इसके बाद विद्यार्थियों को Physical fitness test उत्तीर्ण करना होगा। 

UPSSSC वनरक्षक 2023 में आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों को साथ रखना होगा

  • PET scorecard 
  • Aadhar card या कोई भी एक सरकारी पहचान पत्र 
  • signature
  •  photograph 
  • 10th marksheet 
  • category certificate

UPSSSC Vanrakshak 2023 important links 

Upsssc forest guard recruitment 2023 official website Click Here
Upsssc forest guard recruitment 2023 Application linkClick Here
Visit Our Home PageClick Here

 UPSSSC FOREST GUARD 2023 के लिए आवेदन कैसे करें। 

Vanrakshak Vacancy 2023 के आवेदन प्रक्रिया आपको निम्न प्रकार से करनी होगी-

  •  सबसे पहले www.upsssc.gov.in पर क्लिक करके आप उत्तर प्रदेश वनरक्षक 2023 के ऑफिशल website पर जा सकते हैं। 
  • Homepage पर active recruitment पर क्लिक करके वनरक्षक भर्ती पर जाएं। 
  • अब PET नंबर डाल कर Application फॉर्म पर जाएं। 
  • फॉर्म में सभी जरूरी सूचनाएं जैसी आपका नाम, मां का नाम, पिता का नाम और दूसरी जानकारियां। 
  • फॉर्म को सबमिट करके, signature और photograph अपलोड करें। 
  • ₹25 एप्लीकेशन फीस दे कर, आवेदन सुनिश्चित करें। 

इसे भी पढ़े:– 

7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया 3% महंगाई भत्ता

UPSSSC Recruitment 2023: 3831+ जूनियर क्लर्क व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जल्द अप्लाई करें

Odisha Junior Teacher Recruitment 2023: 20000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से करें, जानें खास बातें

Conclusion 

UPSSSC Forest guard recruitment 2023 के भर्तियों में हर साल कई युवा चयनित होकर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। हालांकि इच्छुक अभ्यर्थियों को यह ध्यान देना चाहिए की, केवल PET और इसके बाद लिखित परीक्षा में पास हो जाने से उनका चयन नहीं होता।

सभी अभ्यर्थियों को physical fitness और physical test में भी पास होना अनिवार्य होता है, अन्यथा उनका चयन रद्द कर दिया जाता है। इसीलिए अभ्यार्थियों को, मानसिक और शारीरिक, दोनो स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए।

FAQs for Upsssc Forest Guard Recruitment 2023

आवेदन कब से शुरू होंगे?

20th September, 2023

आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है?

10th October,2023

UP वनरक्षक भर्ती के लिए कितने पद है? 

वन अक्षक के 693 पद और 16 वन्यजीव रक्षक। 

UP वन रक्षक की सैलरी कितनी होती है?

जिन उम्मीदवारों का फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर चयन होता है, उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल 2 ग्रेड पे 1900 रुपये के तहत पे स्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये के बीच दिया जाता है. इन पदों का मूल वेतन 19900 रुपये है. इसमें कई तरह के भत्ते भी शामिल किए जाते हैं. इसके बाद कुल वेतन लगभग 30100 रुपये से 33100 रुपये हो सकते हैं.

Upsssc forest guard 2023 ki Application fees kitni hai? 

Upsssc forest guard 2023 ki Application fees ₹25 रखी गई है।

Leave a Comment