WhatsApp Channel Kaise Banaye: व्हाट्सएप वैश्विक स्तर पर अपनी सेवाओ और पहुँच का विस्तार कर रहा है । इसी विस्तार के चलते Whatsapp ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसे Whatsapp Channel कहते है। अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए व्हाट्सएप्प ने 150 से अधिक देशों में अपना चैनल फीचर लांच किया है।
इस फीचर को सभी देशों में लांच करने से पहले, कंपनी ने यूज़र्स का रिएक्शन और इसके प्रभावों को जानने के लिए कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में इस सुविधा का परीक्षण किया। Whatsapp के वर्तमान कम्युनिटी फीचर और ग्रुप के मुकाबले Whatsapp Channel के जरिये एडमिन ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप्प यूज़र्स को ऐड कर सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको How to create a WhatsApp Channels के बारे में detail जानकारी देने वाले है। जिसमे Whatsapp Channel Features, Pros and Cons, How to use Whatsapp Channel? आदि शामिल है।
इसे भी पढ़े:–
Jawan Box Office Collection Day: जवान का जलवा बरकरार, ग़दर 2, ओएमजी 2 को पीछे छोड़ा
Railway RPF Constable Vacancy 2023: 9500+ कांस्टेबल और SI रिक्तियों के लिए RPF भर्ती, अभी आवेदनकरें!
Whatsapp Channel Launched in India
चैनल व्यवस्थापकों के लिए प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है। व्हाट्सएप्प चैनल के फॉलोवर्स के लिए एक-तरफ़ा प्रसारण के रूप में काम करता है, मतलब एक चैनल का मेंबर सिर्फ सूचनाओं, इमेज, वीडियोस को प्राप्त कर सकता है, भेज नही सकता। हालांकि कुछ उपयोगकर्ता पहले से ही इस सुविधा का लाभ ले रहे है, जिसमें इमोजी का उपयोग करके पोस्ट पर रियेक्ट करने की क्षमता शामिल है। हालाँकि, रिएक्शन्स गुमनाम होते हैं, और इसे कोई देख नही सकता कि चैनलों को किसने फ़ॉलो किया है। व्हाट्सएप्प चैनल यह सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ताओं के फ़ोन नंबर निजी रहें।
Whatsapp Channel पहले ही कई देशों में काम कर रहा था, अब इसे भारत मे भी लांच कर दिया गया है। आपको बता दे विजय देवरकोंडा, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ सहित कई प्रमुख हस्तियों ने पहले ही आने Whatsapp Channel को यूज़र्स के लिए रिवील कर दिया है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC World Cup 2023 के लिए लोगो के बीच बढ़ रहे उत्साह को देखते हुए अपना whatsapp channel लांच कर दिया है।
What is Whatsapp Channel in Hindi?
WhatsApp Channels (व्हाट्सएप चैनल) एक नया फीचर है जिसे हाल ही में भारत में उपलब्ध कराया गया है। यह व्यक्तिगत या व्यापारिक यूज़र्स को एक विशेष प्रकार का मैसेज चैन बनाने की अनुमति देता है, जिसका उपयोग एडमिन अपने दर्शकों, ग्राहकों और फॉलोवर्स तक अपडेट्स और अन्य जानकारी पहुचाने के लिए कर सकते है।
चैनल में one side message system का उपयोग किया जाता है, जिससे यूज़र्स को अपडेट्स प्राप्त होते हैं, लेकिन वे उस पर रिप्लाई नहीं कर सकते
WhatsApp Channel Kaise Banaye (How to create a WhatsApp Channels on Andriod)
यदि आप भी जानना चाहते है How to Create a whatsapp channels on Android तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें, यहां WhatsApp Channel Kaise Banaye के बारे में डिटेल जानकरी दी गई है।
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करे और अप्डेट्स के सेक्शन में जाएं।
- यजन अब प्लस {+} के आइकॉन पर टैप करें।
- अब Get Started के बटन पर क्लिक करे और Agree and Continue पर टैप करके आगे बढ़े।
- अब अपना चैनल बनाने के लिए चैनल का नाम ऐड करे आप बाद में नाम बदल भी सकते है।
- उसके बाद चैनल के लिए एक अच्छी सी इमेज अपलोड करें।
- चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखे।
- अब Create Channel पर क्लिक करे, इतना करते ही आपका व्हाट्सअप चैनल बन जाएगा।
How to use Whatsapp Channel ?
Whatapp Channel तो बना या अब बड़ा सवाल आता है कि Whatsapp Channnel का यूज़ कैसे करें। आप व्हाट्सएप्प चैनल बनाने के बाद इसका उपयोग विभिम जानकारियो और अप्डेट्स को अपने फॉलोवर तक शेयर करने के लिए कर सकते है। अप्डेट्स शेयर करने के लिए सिम्पली आपको अपना चैनल लर जाना होगा और जैसे आप व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजते है वैसे ही आपको Channel पर भी जानकारिया साझा करनी होगी।
Whatsapp Channel Features/ Pros
WhatsApp Channels (व्हाट्सएप चैनल) के कई लाभ हैं, जो व्यवसायों और यूज़र्स के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं:-
- अपडेट्स को आसानी से शेयर करना:- व्हाट्सएप चैनल्स के माध्यम से बिज़नेसेस अपने फॉलोवर्स के साथ अपडेट्स और न्यूज़ को आसानी से शेयर कर सकते हैं, जिससे यूज़र्स तक जानकारी पहुँचाना आसान होता है।
- प्राइवेसी सिक्योरिटी:- व्हाट्सएप की प्राइवेसी को हूत महत्व देता है, इसलिए इसका उपयोग सुरक्षित और विश्वासीय होता है, इसमे यूज़र्स की जानकारी की सुराखित रहती है।
- वर्ल्डवाइड:- व्हाट्सएप्प का यह फीचर भारत समेत और 150+ देशों में उपलब्ध है, जिससे व्यवसाय और संगठन अपने अंतरराष्ट्रीय और लोकल फॉलोवर्स के साथ जानकरी शेयर कर सकते हैं।
Whatsapp Channels Cons
Whatsapp Channels के कुछ फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी है, जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है-
- One way communication:- इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि ये एकतरफा कम्यूनिकेट की सुविधा प्रदान करता है, मतलब की Whatsapp Channels में सिर्फ एडमिन ही मैसेज, वीडियो आदि साझा कर सकते है, मेंबर या फॉलोवर उसे सिर्फ पढ़ सकते है,इंटरैक्ट नही कर सकते।
- लिमिटेड एंगेजमैंट:- दोतरफा कम्युनिकेशन की कमी के कारण व्यापारियों के लिए अपने ग्राहकों का फीडबैक लेना, उत्तर देना आदि मुश्किल है।
- स्पैमिंग:- यदि व्हाट्सएप्प चैनल को सिर्फ व्यवसाय के लिए बनाया गया है तो ओवर मैसेजिंग के कारण यूज़र्स के साथ स्पैमिंग हो सकती है।
इसे भी पढ़े:–
Conclusion
WhatsApp Channels एक महत्वपूर्ण फीचर है जो व्यवसायों और संगठनों को उनके फॉलोवर्स और ग्राहकों के साथ सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। यह व्यवसायों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि व्यवसायी इस चैनल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार सीधे अपने ग्राहकों तक कर सकते है।
इसके अलावा न्यूज़ कम्पनीज लेटेस्ट अपडेट्स, समाचार और जानकारी अपने चैनल पर शेयर कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हमने WhatsApp Channel Kaise Banaye और इसका उपयोग कैसे करे के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
FAQs – WhatsApp Channel Kaise Banaye
क्या व्हाट्सएप्प चैनल का उपयोग करना सुरक्षित है?
हां, व्हाट्सएप्प चैनल का उयोग करना बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन इसका उपयोग करते वक्त आपको ये ध्यान रखना है कि आप हमेशा ऑथेंटिक चैनल से ही जुड़े।
Whatspap Channel क्या है?
आसान शब्दो मे कहे तो whatsapp channel Whatsapp का एक ऐसा फीचर है, जिसमे यूज़र्स अपने पसंदीदा क्रिकेटर, एक्टर,एक्ट्रेस आदि से व्हाट्सएप्प के जरिये जुड़ सकते है इर उनके द्वारा शेयर किए गए अप्डेट्स पा सकते है।